Brands
YSTV
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Yourstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

Videos

ADVERTISEMENT
Advertise with us

Levitate Labs ने CoinSwitch और Coinbase के साथ मिलकर लॉन्च किया ‘OnChain India’ प्रोग्राम

इस प्रोग्राम का उद्देश्य Base के समर्थन से ग्रांट और फंडिंग, इकोसिस्टिम पार्टनरशिप्स, कम्यूनिटी इवेंट्स आदि के माध्यम से भारतीय Web3 स्टार्ट-अप इकोसिस्टिम को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है.

Levitate Labs ने CoinSwitch और Coinbase के साथ मिलकर लॉन्च किया ‘OnChain India’ प्रोग्राम

Wednesday June 19, 2024 , 2 min Read

Levitate Labs ने CoinSwitch और Coinbase के साथ मिलकर इनोवेशन करते हुए भारतीय Web3 इकोसिस्टिम को बढ़ावा देने के लिए ‘OnChain India’ प्रोग्राम लॉन्च किया है. इस प्रोग्राम का उद्देश्य Base के समर्थन से ग्रांट और फंडिंग, इकोसिस्टिम पार्टनरशिप्स, कम्यूनिटी इवेंट्स आदि के माध्यम से भारतीय Web3 स्टार्ट-अप इकोसिस्टिम को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है.

Base में इकोसिस्टम के प्रमुख सैम फ्रैंकल ने कहा, "Base सभी के लिए है, और हम भारत के संपन्न डेवलपर्स के लिए व्यक्तियों, स्टार्टअप्स और समुदायों को समर्थन और सशक्त बनाने के लिए Levitate Labs के ‘OnChain India’ प्रोग्राम के लिए उत्साहित हैं."

उन्होंने आगे कहा, "हम भारत की ऑन-चेन सिस्टिम को अपनाने की क्षमता को अनलॉक करने के लिए आवश्यक संसाधन और समर्थन मुहैया करने में Levitate Labs का समर्थन करने के लिए उत्साहित हैं."

CoinSwitch के को-फाउंडर आशीष सिंघल ने कहा, "अमेरिका में Base द्वारा "Onchain Summer" की शानदार सफलता के बाद, हम Levitate Labs के साथ साझेदारी करने के लिए उत्साहित हैं ताकि कंपनी जब भारत में कदम रखे, तब वही जोश दिखाया जा सके! Base ने ‘प्रथम-उपभोक्ता’ श्रृंखला पर ध्यान केंद्रित करके अपने लिए एक जगह बनाई है जिसके विकास की जबरदस्त गुंजाइश भारत के बड़े डिजिटल बाजार में है. जनता को ऑनचेन लाने और भारत में Web3 को मुख्यधारा में लाने के लिए हम आशा करते हैं कि, कई बिल्डर्स अनूठे विकेंद्रीकृत अनुप्रयोग (dApps) की खोज करेंगे.

Levitate Labs के मैनेजिंग पार्टनर प्रतीक मगर ने कहा, “Base के साथ साझेदारी भारत में ऑनचेन इकोसिस्टम को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. हमारा लक्ष्य डेवलपर्स और स्टार्टअप्स को आधार का लाभ उठाते हुए बेहतरीन समाधान बनाने के लिए सशक्त बनाना है, जिससे उद्योगों में क्रांति आ सके और जीवन में सुधार हो सके. ‘OnChain India’ प्रोग्राम Web3 सेक्टर में नवाचार और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है.”

‘OnChain India’ प्रोग्राम में 2025 तक लगभग 50 प्रोजेक्ट को शामिल करने की योजना है, जिसमें निम्नलिखित पहल और गतिविधियाँ शामिल हैं:

फंडिंग और ग्रांट: Base ग्रांट प्रोग्राम और पार्टनर वेंचर फर्म.

कम्यूनिटी इवेंट्स: हैकथॉन के सहयोग से पूरे भारत में मीट-अप और कॉलेज सत्र आयोजित किए जाएंगे. ये प्रोग्राम डेवलपर्स, बिल्डर्स, महत्वाकांक्षी लोगों और निवेशकों को नेटवर्क बनाने, सहयोग करने और विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए एक साथ लाएंगे, जिससे ऑनचेन कम्यूनिटी के भीतर विकास को बढ़ावा मिलेगा.

यह भी पढ़ें
Kuhoo ने FundsIndia के साथ की साझेदारी; विद्यार्थियों को निवेश, लोन लेने में मिलेगी मदद