Kuhoo ने FundsIndia के साथ की साझेदारी; विद्यार्थियों को निवेश, लोन लेने में मिलेगी मदद
FundsIndia के साथ भागीदारी में Kuhoo विद्यार्थियों और उनके परिवारों को लोन एवं निवेश, दोनों सेवाओं तक पहुँच प्रदान करेगी. इससे सुनिश्चित होगा कि वित्तीय बाधाएं शैक्षणिक आकांक्षाओं में अड़चन पैदा न करें.
नये जमाने के स्टूडेंट लोन प्लेटफॉर्म
और भारत के सबसे बड़े म्यूचुअल फंड्स डिस्ट्रीब्यूटर्स में से एक FundsIndia ने एक महत्वपूर्ण सहयोग की घोषणा की है. इस साझेदारी के तहत भारतीय विद्यार्थियों को अनेक तरह के वित्तीय समाधान प्रदान किये जाएंगे. इस भागीदारी का उद्देश्य विद्यार्थियों को सहूलियत और आत्मविश्वास के साथ अपनी शैक्षणिक आकांक्षाएं पूरी करने में मदद देना है. इसके लिये निवेश एवं लोन सेवाओं को बिना किसी परेशानी के शामिल किया जाएगा.इसके माध्यम से Kuhoo स्टूडेंट लोन्स, उन्नत टेक्नोलॉजी तथा विश्लेषण की क्षमताओं में अपनी विशेषज्ञता के साथ विशिष्ट रूप से तैयार किये गये लोन समाधान प्रदान करेगी. यह समाधान विद्यार्थियों की अनूठी आवश्यकताएं पूरी करेंगे. FundsIndia के साथ भागीदारी में Kuhoo विद्यार्थियों और उनके परिवारों को लोन एवं निवेश, दोनों सेवाओं तक पहुँच प्रदान करेगी. इससे सुनिश्चित होगा कि वित्तीय बाधाएं शैक्षणिक आकांक्षाओं में अड़चन पैदा न करें.
इस साझेदारी का एक महत्वपूर्ण फायदा है वित्तीय सेवाओं के लिये उसका एकीकृत प्लेटफॉर्म. Kuhoo के माध्यम से स्टूडेंट लोन का एक ऐप्लीकेशन देकर विद्यार्थी और उनके परिवार 10 से ज्यादा बैंकों और एनबीएफसी के सर्वश्रेष्ठ उत्पादों तक पहुँच सकते हैं. उनके लिये विकल्पों का एक बड़ा चयन और प्रतिस्पर्द्धी शर्तें सुनिश्चित होंगी. इसके अलावा, वे FundsIndia के म्युचुअल फंड्स का विस्तृत पोर्टफोलियो भी देख सकते हैं. इस प्रकार वे सोच-समझकर निवेश कर सकेंगे और बेहतर वित्तीय भविष्य के लिये अपनी बचत भी बढ़ा सकेंगे.
Kuhoo वित्तीय जानकारी के महत्व को अच्छे से समझता है और इसकी योजना वर्कशॉप, वेबिनार तथा डिजिटल कंटेन्ट जैसी पहलों के लिये FundsIndia के साथ साझेदारी करना है. इससे विद्यार्थी वित्तीय योजना एवं निवेश की रणनीतियों पर शिक्षित हो सकेंगे. Kuhoo के माध्यम से अपने स्टूडेंट लोन्स को जिम्मेदारी के साथ प्रबंधित करते हुए, विद्यार्थी जल्दी ही एक पॉजिटिव क्रेडिट हिस्ट्री बना सकते हैं. और इस तरह भविष्य में उनकी आर्थिक सेहत के लिये एक मजबूत आधार बन जाएगा.
यह साझेदारी FundsIndia के साथ जुड़े स्वतंत्र वित्तीय सलाहकारों (आईएफए) को भी फायदा देती है. उनके पास अब अपने ग्राहकों को पेश करने के लिये एक और उत्पाद होगा. इससे उनका सर्विस पोर्टफोलियो बेहतर होगा और उन्हें वित्तीय योजना के ज्यादा समाधान मिलेंगे.
इस साझेदारी पर अपनी बात रखते हुए, Kuhoo के फाउंडर एवं सीईओ प्रशांत ए. भोंसले ने कहा, ‘’FundsIndia के साथ हमारी भागीदारी भारत के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को अवसर प्रदान करने की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम है. इसके द्वारा वे अपनी शिक्षा के लिये माता-पिता पर बोझ डालने के बजाए खुद जिम्मेदारी ले सकते हैं. इस प्रकार विद्यार्थी काम की शुरूआत से पहले ही आत्मनिर्भर बन सकते हैं और अपने माता-पिता के धन को बचा सकते हैं. इस धन का इस्तेमाल सेवानिवृत्ति के बाद बेहतर जीवन के लिये हो सकता है. इस साझेदारी के साथ हम निवेश एवं लोन सेवाओं तक आसान पहुँच प्रदान करना चाहते हैं, ताकि वित्तीय बाधाएं शैक्षणिक आकांक्षाओं में अड़चन न बनें.‘’
FundsIndia पार्टनर के सीईओ मनीष गाधवी ने कहा, ‘’हम स्टूडेंट लोन सेक्टर में नये जमाने के प्लेटफॉर्म Kuhoo के साथ भागीदारी करते हुए उत्साहित हैं. यह साझेदारी लोगों को स्मार्ट वित्तीय समाधानों से सशक्त करने के लिये हमारे मिशन के अनुरूप है. अपनी शक्तियों को मिलाकर हमारा लक्ष्य विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक यात्रा में सहयोग देना और अपनी पसंद की यूनिवर्सिटी एवं/अथवा कॉलेज चुनने में उनकी मदद करना है. हम उनके माता-पिता की भी मदद करना चाहते हैं, ताकि वे बुद्धिमानी के साथ निवेश के माध्यम से अपने भविष्य के लिये बचत कर सकें.’’
Kuhoo का मिशन है अच्छी गुणवत्ता की शिक्षा को भारत के सभी विद्यार्थियों के लिये सुलभ एवं किफायती बनाना. FundsIndia के साथ अपनी शक्तियों को मिलाकर Kuhoo निवेश तथा लोन सेवाओं तक आसान पहुंच देगा, ताकि वित्तीय बाधाओं के कारण शैक्षणिक आकांक्षाएं अधूरी न रहें. यह साझेदारी लीडर्स की अगली पीढ़ी को सशक्त करने के लिये Kuhoo की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.