दिल्ली में फिर सस्ती हुई शराब, राज्य सरकार ने हटाया 70 प्रतिशत का ‘विशेष कोरोना टैक्स’
दिल्ली सरकार ने शराब उत्पादों पर 5 मई को अधिकतम खुदरा मूल्य पर 70 प्रतिशत "विशेष कोरोना शुल्क" लगाया था।
दिल्ली सरकार ने सोमवार को शराब पर लगाए गए अतिरिक्त स्पेशल कोरोना कर को हटा लिया है, जिसके बाद दिल्ली में शराब की कीमतों में 70 प्रतिशत तक की कमी दर्ज़ की गई है।
हालांकि इसी के साथ दिल्ली सरकार ने शराब उत्पादों पर 25 प्रतिशत का वैट बढ़ा दिया है। ये बढ़ा हुआ कर राज्य में 10 जून से लागू हो गया है।
संबन्धित अधिकारियों ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया, “दिल्ली सरकार ने 10 जून से शराब पर लगाए गए 70 प्रतिशत के विशेष कोरोना शुल्क को वापस ले लिया है, हालांकि शराब की सभी श्रेणियों पर वैट 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया गया है, जो 10 जून से दिल्ली के अधिकार क्षेत्र में प्रभावी है।”
मालूम हो कि दिल्ली सरकार ने शराब उत्पादों पर 5 मई को अधिकतम खुदरा मूल्य पर 70 प्रतिशत "विशेष कोरोना शुल्क" लगाया दिया था, जिसके बाद शराब की कीमतें अचानक ऊपर चली गयी थीं।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस ने दिल्ली को बुरी तरह अपनी चपेट में लिया हुआ है। 10 जून तक दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 32 हज़ार से अधिक मामले पाये गए हैं।