तेलंगाना राज्य में 29 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, रात में जारी रहेगा कर्फ्यू: सीएम राव
तेलंगाना राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने मंगलवार को तेलंगाना में लॉकडाउन 29 मई तक बढ़ाने की घोषणा की। इसके साथ ही तेलंगाना लॉकडाउन बढ़ाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।
हैदराबाद, तेलंगाना राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने मंगलवार को तेलंगाना में लॉकडाउन 29 मई तक बढ़ाने की घोषणा की।
मंत्रिमंडल की बैठक के बाद राव ने संवाददाताओं से कहा कि पूरे राज्य में रात में कर्फ्यू जारी रहेगा।
पिछले महीने भी केंद्र द्वारा देशव्यापी लॉकडाउन के तीन मई तक बढ़ाए जाने से पहले ही तेलंगाना सरकार ने राज्य में लॉकडाउन सात मई तक बढ़ाने की घोषणा कर दी थी।
राज्य में कोरोनावायरस (कोविड-19) के आंकड़ों पर एक नजर डाली जाए तो तेलंगाना में फिलहाल कोरोना के कुल 1085 केस सामने आ चुके हैं। हालांकि कोरोना के चंगुल से तेलंगाना के 21 जिले मुक्त हो चुके हैं। तेलंगाना में अब तक 25 से अधिक लोगों की मौत हुई है, वहीं बड़ी संख्या में स्वस्थ हुए कोरोना मरीजों को घर भी भेजा जा चुका है।
Edited by रविकांत पारीक