टाइम मैगजीन ने जारी की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट, पीएम मोदी के साथ आयुष्मान खुराना का नाम शामिल
गौरतलब है कि पीएम मोदी अकेले भारतीय नेता हैं जिन्हे इस सूची में शामिल किया गया है, वहीं इस बार सूची में विश्व भर के करीब डेढ़ दर्जन नेता शामिल हैं।
अमेरिका की मशहूर टाइम मैगजीन ने विश्व के 100 सबसे अधिक प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची जारी की है, जिसमें पीएम मोदी के साथ ही अभिनेता आयुष्मान खुराना को भी जगह दी गई है। इस बार शाहीन बाग में आंदोलन का चर्चित नाम रहीं बिल्किस बानो को भी मैगजीन ने इस सूची में जगह दी है।
सूची में शामिल अन्य भारतीयों में गूगल के भारतीय मूल के सीईओ सुंदर पिचाई, एचआईवी पर शोध करने वाले प्रोफेसर रविंद्र गुप्ता को भी जगह मिली है।
मैगजीन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, जो बाइडेन, एंजेला मोर्केल, नैन्सी पॉलोसी और भारतीय मूल की अमेरिकी नेता कमला हैरिस को भी इस सूची में शामिल किया है। गौरतलब है कि टाइम मैगजीन ने इस बार शी जिनपिंग को डोनाल्ड ट्रम्प से पहले जगह दी है।
गौरतलब है कि पीएम मोदी अकेले भारतीय नेता हैं जिन्हे इस सूची में शामिल किया गया है, वहीं इस बार सूची में करीब डेढ़ दर्जन नेता शामिल हैं।
अभिनेता आयुष्मान खुराना के अलावा इस सूची में निर्देशक बोंग जून-हो, अभिनेता माइकल बी जॉर्डन, संगीतकार जेनिफर हडसन और गायिका सेलेना गोमेज़ को भी जगह मिली है।
इस सूची में आयुष्मान खुराना के शामिल होने पर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने उनके लिए एक लेख भी लिखा है। गौरतलब है कि दीपिका ने साल 2018 में इस सूची में अपनी जगह बनाई थी।