महाराष्ट्र के खिलाड़ियों ने जरूरतमंदों के लिये ‘गेमचेंजर’ नाम से शुरू किया कोष
By भाषा पीटीआई
April 06, 2020, Updated on : Mon Apr 06 2020 06:01:30 GMT+0000
April 06, 2020, Updated on : Mon Apr 06 2020 06:01:30 GMT+0000

- +0
Share on
- +0
Share on
Share on
पुणे, पिछले रणजी सत्र में कुछ समय के लिये महाराष्ट्र रणजी टीम का नेतृत्व करने वाले नौशाद शेख की की अगुवाई में खिलाड़ियों ने मैदानकर्मियों सहित जरूरतमंदों के लिये एक कोष तैयार किया है जिससे कोविड-19 महामारी के कारण तीन सप्ताह के बंद में उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

फोटो क्रेडिट: myKhel
नौशाद के साथ कुछ खिलाड़ी जुड़े हुए है जिनमें तेज गेंदबाज निखित धूमल, सूरज शिंदे (महाराष्ट्र अंडर -23), यश क्षीरसागर (अंडर-23 कप्तान और रणजी खिलाड़ी) और शुभम चौहान (रणजी टीम का मालिशिया) शामिल हैं।
इन सभी ने ‘गेमचेंजर राहत कोष’ नाम से कोष तैयार किया है। नौशाद ने कहा कि उन्होंने स्थानीय स्कोररों से प्रेरित होकर यह कदम उठाया।
उन्होंने पीटीआई से कहा,
‘‘हमने अब तक 1.50 लाख रुपये जुटाये हैं और अब मैदानकर्मियों और झुग्गियों में रहने वाले दिहाड़ी मजदूरों में राशन के पैकेट बांटने का काम शुरू करेंगे।’’
नौशाद ने कहा,
‘‘केवल महाराष्ट्र के खिलाड़ी ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों-संघों के खिलाड़ी भी मदद के लिये आगे आ रहे हैं।’’
- +0
Share on
- +0
Share on
Share on