मामाअर्थ इस साल 200 लोगों को भर्ती करेगी, कमाई 500 करोड़ से अधिक हुई
कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ वरुण अलघ ने बताया, "हम अभी 300 लोग हैं और इस साल के अंत तक हम 500 लोग होंगे।
मामाअर्थ (Mamaearth) ब्रांड नाम से पर्सनल केयर उत्पादों की बिक्री करने वाली Honasa Consumer Pvt Ltd (HCPL) ने कहा है कि इस साल 200 लोगों की भर्ती करेगी।
कंपनी ने बताया कि टियर-1 और टियर-2 शहरों में उसके उत्पादों की बिक्री में अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई है और ऑनलाइन कारोबार में तेजी से बढ़ा है।
HCPL ने बताया कि इस साल उसकी आय बढ़कर 500 करोड़ रुपये से अधिक हो गई और निकट भविष्य में इसके दोगुना होने का अनुमान है।
कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ वरुण अलघ ने बताया, "हम अभी 300 लोग हैं और इस साल के अंत तक हम 500 लोग होंगे। इनमें से 100 लोग ऑफलाइन रिटेल टीम का हिस्सा होंगे, और शेष ग्रोथ टीम, D2C टीम, कस्टमर सर्विस, मार्केटिंग टीम और अन्य काम संभालेंगे।"
उन्होंने बताया कि कंपनी ने चार साल में 500 करोड़ रुपये के कारोबार को हासिल किया है और कंपनी ने अब 1,000 करोड़ रुपये का लक्ष्य तय किया है।
(साभार: PTI)