चोरी की बाइक से परिवार को घर ले गया शख्स, बाद में बाइक वापस पार्सल भी कर दी
29 मई की दोपहर को कुमार को पास के ही एक प्राइवेट पार्सल सेंटर से फोन आया, जब वो वहाँ पहुंचे तो उनके सामने उनकी बाइक खड़ी थी।
लॉकडाउन के बीच कोयम्बटूर के पास एक गाँव में रहने वाले चाय की दुकान चलाने वाले शख्स ने अपने परिवार को घर ले जाने के लिए एक युवक की बाइक चुरा ली, लेकिन दो हफ्ते बाद उसने वो बाइक उसके मालिक को वापस कर दी।
सुलुर पुलिस के मुताबिक चोरी को अंजाम 18 कई को दिया गया था, जब प्रशांत नाम का यह युवक अपनी बीवी और दो बच्चों को थंजावर स्थित अपने घर ले जाना चाहता था।
बाइक के मालिक सुरेश कुमार, कोयंबटूर शहर से लगभग 20 किमी दूर सुलूर के पास कन्नमपलायम में एक खराद वर्कशॉप चलाते हैं। पुलिस ने बताया है कि कुमार अपनी वर्कशॉप में काम कर रहे थे और उनकी बाइक बाहर खड़ी थी, लेकिन जब वह वर्कशॉप से बाहर निकले तब तक उनकी बाइक गायब हो चुकी थी।
कुमार ने पास की एक बिल्डिंग से सीसीटीवी फुटेज निकलवाई, जिसमें एक युवक उनकी बाइक चोरी करता हुआ नज़र आ रहा था। फुटेज के अनुसार चोरी के समय युवक ने शर्ट और पैंट पहन रखी थी, लेकिन उसके पैरों में चप्पलें नहीं थीं।
फुटेज के आधार पर कुछ लोगों ने उस चोर को प्रशांत के रूप में पहचाना, जो पास में ही चाय की दुकान चलाता है, हालांकि जब तक लोग उसकी दुकान पर पहुंचे, तब तक पता चला कि प्रशांत अपने परिवार के साथ अपने गाँव जा चुका है। इसके बाद प्रशांत से संपर्क करने कि कई कोशिशें की गईं, लेकिन कुछ नतीजा नहीं निकला।
इस बीच 29 मई की दोपहर को कुमार को पास के ही एक प्राइवेट पार्सल सेंटर से फोन आया, जब वो वहाँ पहुंचे तो उनके सामने उनकी बाइक खड़ी थी, हालांकि बाइक के लिए कुमार को 14 सौ रुपये चुकाने थे।
इस घटना को लेकर कुमार ने कोई केस नहीं दर्ज़ करने का मन बनाया है। बताया जा रहा है कि घटना में संलिप्त होने की जानकारी पुलिस को होने पर प्रशांत ने यह कदम उठाया है।