Meta ने भारत में 2.7 करोड़ Facebook और Instagram पोस्ट्स के खिलाफ कार्रवाई की
कंपनी ने बताया कि फेसबुक पर 1.73 करोड़ स्पैम कंटेंट के खिलाफ कार्रवाई की गई. इसके बाद ‘वयस्क नग्नता और यौन गतिविधि’ से संबंधित 27 लाख पोस्ट और ‘हिंसक और ग्राफिक सामग्री’ से संबंधित 23 लाख पोस्ट के खिलाफ कार्रवाई की.
सोशल मीडिया कंपनी मेटा ने जुलाई में भारत में फेसबुक और इंस्टाग्राम पर 2.7 करोड़ पोस्ट के खिलाफ कार्रवाई की. कंपनी ने बुधवार को अपनी मासिक पारदर्शिता रिपोर्ट में यह जानकारी दी. कंपनी ने सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 का पालन करने के लिए फेसबुक पर 2.5 करोड़ पोस्ट और इंस्टाग्राम पर 20 लाख पोस्ट के खिलाफ कार्रवाई की.
कंपनी ने बताया कि फेसबुक पर 1.73 करोड़ स्पैम कंटेंट के खिलाफ कार्रवाई की गई. इसके बाद ‘वयस्क नग्नता और यौन गतिविधि’ से संबंधित 27 लाख पोस्ट और ‘हिंसक और ग्राफिक सामग्री’ से संबंधित 23 लाख पोस्ट के खिलाफ कार्रवाई की. मेटा ने खुद ऐसे 9.98 लाख खतरनाक संगठनों और व्यक्तियों औऱ आतंकवाद से संबंधित कंटेंट की पहचान की और आखिरकार 99.8 प्रतिशत पोस्ट्स के खिलाफ कार्रवाई की.
रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टाग्राम पर मेटा ने पाया कि अधिकांश सामग्री आत्महत्या और स्वयं को चोट पहुंचाने वाली सामग्री पर उसकी नीति का उल्लंघन करती है. इसके बाद उसकी नीतियों का उल्लंघन करने वालों में एडल्ट न्यूडिटी और सेक्सुअल एक्टीविटीज और हिंसक और ग्राफिक सामग्री से संबंधित पोस्ट थीं.
कंपनी को फेसबुक पर लोगों से 626 शिकायतें और इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 1,033 शिकायतें मिलीं. रिपोर्ट में कहा गया कि 1 से 31 जुलाई के बीच हमें भारत में मौजूद शिकायत प्रणाली के माध्यम से 626 रिपोर्ट प्राप्त हुई और हमने इन 626 रिपोर्टों में से 100 प्रतिशत का जवाब दिया. इन रिपोर्टों में से हमने 603 मामलों में यूजर्स को उनकी समस्याओं को हल करने के लिए टूल प्रदान किए हैं. वहीं, 185 व्यक्तियों ने अपने खातों के हैक होने की शिकायत की, जिसके बाद वे जिन पेज या ग्रुप को मैनेज करते थे, उन तक उनकी पहुंच नहीं रह गई.
मेटा ने 23 अन्य रिपोर्टों की समीक्षा की और 9 पर कार्रवाई की. वहीं, 14 रिपोर्टों के खिलाफ कोई कार्रवाई इसलिए नहीं की गई क्योंकि हो सकता है कि उन्होंने मेटा की नीतियों का उल्लंघन न किया हो. इसी तरह इंस्टाग्राम पर व्यक्तिगत शिकायतों के मामले में, मेटा ने 945 मामलों में यूजर्स की समस्याओं के समाधान के लिए टूल्स मुहैया कराए.
इंस्टाग्राम पर कुल 705 लोगों ने अपने फर्जी प्रोफाइल के बारे में शिकायत की और उनमें से 639 के खिलाफ मेटा द्वारा कार्रवाई की गई. साथ ही 715 इंस्टाग्राम यूजर्स ने उनका अकाउंट हैक होने की शिकायत की और 167 शिकायतों पर कार्रवाई की गई. रिपोर्ट में कहा गया कि 88 अन्य रिपोर्टों में से विशेष समीक्षा की आवश्यकता थी और हमने कुल 35 रिपोर्टों पर कार्रवाई की. मेटा ने इंस्टाग्राम पर शेष 53 रिपोर्टों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की.
Edited by Vishal Jaiswal