पुर्तगाल: अस्पताल में बेड नहीं मिलने से गर्भवती भारतीय महिला टूरिस्ट की मौत, हेल्थ मिनिस्टर ने इस्तीफा दिया
पुर्तगाल की स्वास्थ्य मंत्री मार्टा टेमिडो के इस्तीफे को प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा ने स्वीकार कर लिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि महिला की मृत्यु ने टेमिडो के इस्तीफे में आखिरी बड़ी घटना के रूप में काम किया.
34 वर्षीय गर्भवती भारतीय महिला टूरिस्ट के दिल का दौरा (कार्डियाक अरेस्ट) पड़ने के कारण मौत के कुछ घंटों बाद ही पुर्तगाल की स्वास्थ्य मंत्री मार्टा टेमिडो ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. राजधानी लिस्बन के अस्पताल में बेड उपलब्ध नहीं होने के कारण गर्भवती महिला को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल ले जाया जा रहा था और इसी दौरान उनकी मौत हो गई.
टेमिडो ने कहा कि वह इस पद पर बने की स्थिति में नहीं हैं. उनके इस्तीफे को प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा ने स्वीकार कर लिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि महिला की मृत्यु ने टेमिडो के इस्तीफे में आखिरी बड़ी घटना के रूप में काम किया.
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि वह टेमिडो द्वारा किए गए सभी खासकर कोविड-19 से लड़ाई के दौरान किए गए कामों के लिए उनके आभारी हैं. इस दौरान उन्होंने देश में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए जारी सुधार को आगे भी बरकरार रखने का वादा किया.
टेमिडो के साथ ही स्वास्थ्य के दोनों सेक्रेटरीज एंटोनियो लैकेर्डा सेल्स और मारिया डी फातिमा फोंसेका ने भी अपने पदों से इस्तीफा दे दिया. हालांकि, नए स्वास्थ्य मंत्री के चुनाव होने तक टेमिडो अपने पद पर बनी रहेंगी. नए मंत्री का चुनाव 15 सितंबर को होने वाली मंत्रियों की बैठक में होने की संभावना है.
क्या था मामला?
स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार, 34 वर्षीय भारतीय महिला 31 सप्ताह की गर्भवती थीं. उन्हें पुर्तगाल के सबसे बड़े हेल्थकेयर फैसिलिटी सैंटा मारिया हॉस्पिटल ले जाया गया था. उन्होंने सांस लेने में समस्या बताई थी.
हालांकि, उसके नियोनैटल डिपार्टमेंट (नवजात शिशु संबंधी डिपार्टमेंट) के फुल होने के कारण हालत में सुधार होने के बाद भारतीय महिला को साओ फ्रांसिस्को जेविअर हॉस्पिटल ट्रांसफर कर दिया गया. हालांकि, रास्ते में ही उन्हें दिल का दौरा पड़ गया.
दूसरे अस्पताल में सी-सेक्शन डिलीवरी हुई और बच्चे को नीयोनैटल केयर यूनिट में भर्ती कराया गया. हालांकि, इस दौरान महिला की मौत हो गई. इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
जर्जर हेल्थ सिस्टम के कारण कर रही थीं आलोचनाओं का सामना
टेमिडो पहले से ही देश में आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को बंद करने और डॉक्टरों की कमी के मुद्दे को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रही थीं. इसके साथ ही लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे थे जिसमें गर्भवती महिलाओं को समस्याओं का सामना करने पर हेल्थ सुविधा नहीं मिल पा रही थी.
हाल के महीनों में पूरे पुर्तगाल में इसी तरह की घटनाएं सामने आईं, जिसमें दो शिशुओं की मृत्यु हो गई थी. इन नवजात की माताओं को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल ट्रांसफर किया जा रहा था और उन्हें काफी देर तक इंतजार करना पड़ा था.
साल 2018 में स्वास्थ्य मंत्री बनीं मार्टा टेमिडो, कोविड-19 महामारी के दौरान सेंटर-लेफ्ट सोशलिस्ट सरकार के सबसे लोकप्रिय सदस्यों में से एक थीं. हालांकि, देश में स्वास्थ्य कर्मचारियों की कमी के कारण उनकी लोकप्रियता बुरी तरह प्रभावित हुई थी. पुर्तगाल में विशेष रूप से स्त्री रोग (गायनकोलॉजी) और प्रसूति में विशेषज्ञता रखने वाले डॉक्टरों की बेहद कमी है.
Edited by Vishal Jaiswal