अब एक WhatsApp अकाउंट को एक साथ कई फोन पर चला सकेंगे, जानिए कैसे...
यूजर्स लंबे समय से इस फीचर की मांग कर रहे थे. इससे वे अपने फोन को चार अतिरिक्त डिवाइसेज से जोड़ सकेंगे, जैसे आप व्हॉट्सएप को वेब ब्राउजर, टैबलेट और डेस्कटॉप पर जोड़ते हैं.
व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने अपने यूजर्स को एक और सौगात दी है, जिसके तहत इंस्टैंट मैसेजिंग एप पर अब यूजर्स को एक और शानदार फीचर मिलने जा रहा है. इस नए फीचर्स के तहत अब यूजर्स एक ही अकाउंट को एक साथ कई फोन पर चला सकेंगे. व्हॉट्सएप ने मंगलवार को यह जानकारी दी है.
मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने कहा, “यह फीचर पूरी दुनिया में चलाना शुरू कर दिया गया है और कुछ सप्ताह में यह सभी के लिए उपलब्ध हो जाएगा. आज, हम एक व्हॉट्सएप अकाउंट को कई फोन पर एक साथ चलाने की सुविधा शुरू कर रहे हैं.”
यूजर्स लंबे समय से इस फीचर की मांग कर रहे थे. इससे वे अपने फोन को चार अतिरिक्त डिवाइसेज से जोड़ सकेंगे, जैसे आप व्हॉट्सएप को वेब ब्राउजर, टैबलेट और डेस्कटॉप पर जोड़ते हैं.
WhatsApp ने बताया, व्हॉट्सएप अकाउंट से जुड़ा प्रत्येक फोन सुनिश्चित करेगा कि उपभोक्ता के निजी मैसेज, मीडिया और कॉल सिर्फ वह और उससे संपर्क करने वाला ही जान सके.
कंपनी ने एक बयान में कहा, “अगर आपका मूल उपकरण लंबे समय से सक्रिय नहीं है तो हम आपके व्हॉट्सएप को अन्य सभी उपकरणों से स्वतः ही लॉग आउट कर देंगे.”
फ़ोन को दूसरे डिवाइसेज के साथ लिंक करने से मैसेज भेजना आसान हो जाता है. अब आप साइन आउट किए बिना फोन के बीच स्विच कर सकते हैं और अपनी चैट वहीं से शुरू कर सकते हैं जहां आपने छोड़ी थी. या यदि आप एक स्मॉल बिजनेस के मालिक हैं, तो आपके दूसरे कर्मचारी अब उसी WhatsApp Business अकाउंट के जरिए ग्राहकों को सीधे उनके फ़ोन से जवाब दे सकते हैं.
कंपनी ने आगे कहा, "साथ ही आने वाले सप्ताहों में, हम दूसरे डिवाइसेज से लिंक करने के लिए एक वैकल्पिक और अधिक सुलभ तरीका पेश कर रहे हैं. अब आप एक बार कोड प्राप्त करने के लिए व्हाट्सऐप वेब पर अपना फोन नंबर दर्ज कर सकते हैं, जिसका उपयोग आप क्यूआर कोड को स्कैन करने के बजाय अपने फोन पर डिवाइस लिंकिंग को सक्षम करने के लिए कर सकते हैं. हम भविष्य में इस सुविधा को और दूसरे डिवाइसेज में पेश करने की आशा करते हैं."