Brands
YSTV
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Yourstory
search

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

Videos

ADVERTISEMENT
Advertise with us

MG Motor India और Adani TotalEnergies E-Mobility ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए मिलाया हाथ

इस रणनीतिक साझेदारी के तहत, दोनों पक्ष नेटवर्क विजिबिलिटी और पहुंच को बढ़ाने के लिए एडवांस्ड एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (API) का लाभ उठाकर सभी प्लेटफार्मों पर सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशनों को एकीकृत करने की क्षमता का पता लगाएंगे.

MG Motor India और Adani TotalEnergies E-Mobility ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए मिलाया हाथ

Monday April 08, 2024 , 3 min Read

Adani TotalEnergies E-Mobility Limited (ATEL) और MG Motor India ने भारत में ईवी चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं.

ATEL चार्जिंग नेटवर्क को मजबूत करने और ग्राहक पहुंच बढ़ाने के लिए आगामी एमजी डीलरशिप पर CC2 60 kW DC चार्जर लगाएग. यह साझेदारी चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर की आपूर्ति, स्थापना, कमीशनिंग, संचालन और रखरखाव को शामिल करते हुए समाधान भी प्रदान करेगी. इसके अलावा, एक समर्पित मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से खोज, उपयोगकर्ता प्रमाणीकरण, चार्जिंग और बिलिंग निपटान को कवर करते हुए एक सहज ग्राहक अनुभव की सुविधा के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया जाएगा.

इस रणनीतिक साझेदारी के तहत, दोनों पक्ष नेटवर्क विजिबिलिटी और पहुंच को बढ़ाने के लिए एडवांस्ड एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (API) का लाभ उठाकर सभी प्लेटफार्मों पर सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशनों को एकीकृत करने की क्षमता का पता लगाएंगे.

MG Motor India, Adani TotalEnergies E-Mobility sign MoU to strengthen EV ecosystem

सांकेतिक चित्र

एमजी मोटर इंडिया के मुख्य विकास अधिकारी गौरव गुप्ता ने कहा, “एमजी कार्बन तटस्थता, स्थिरता और ग्रीन मोबिलिटी के लिए प्रतिबद्ध है. हमें ATEL के साथ एक नई यात्रा शुरू करने की खुशी है, जो भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के लिए प्रेरित करेगी. यह रणनीतिक साझेदारी टिकाऊ गतिशीलता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और एक मजबूत चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करके ईवी की दुनिया में क्रांति लाने की हमारी दृष्टि को दर्शाती है. संयुक्त तालमेल का लक्ष्य भारतीय उपभोक्ताओं को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी अपनाने के लिए सशक्त बनाना है."

इस अवसर पर बात करते हुए, ATEL के ईडी और सीईओ, सुरेश पी मंगलानी ने कहा, “दुनिया अधिक टिकाऊ और स्वच्छ ऊर्जा स्रोतों को अपना रही है और इलेक्ट्रिक वाहन इस दौड़ में सबसे आगे हैं. चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिए ATEL और एमजी मोटर इंडिया की साझेदारी एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और यह भारत के ऊर्जा संक्रमण को तेज करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. यह प्रयास कार्बन उत्सर्जन को कम करने और स्वच्छ एवं हरित पर्यावरण को बढ़ावा देने में योगदान देगा.”

यह साझेदारी ATEL के सार्वजनिक चार्जिंग नेटवर्क के रणनीतिक स्थानों, खासकर हवाई अड्डों जैसे स्थानों पर एमजी उपयोगकर्ताओं के लिए सुलभ RFID समाधानों के साथ ग्राहक अनुभव को बढ़ाएगा. ATEL थोक खरीद व्यवस्था के माध्यम से एमजी को RFID कार्ड की पेशकश करेगा, जिसमें एमजी उपयोगकर्ताओं के लिए तरजीही छूट की पेशकश होगी.

ईवी सेक्टर में शुरुआती प्रस्तावक के रूप में, एमजी इंडिया का ध्यान इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में सुविधा सुनिश्चित करने के लिए प्रोडक्ट पेशकश विकसित करने और एक मजबूत ईवी चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर की स्थापना पर रहा है. इलेक्ट्रिक वाहन के उपयोग को अधिक सुविधाजनक और सुलभ बनाने के लिए एमजी के पास 6-वे चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर भी है.