भारत में कोरोना की मौजूदा स्थिति देख आगे आए सत्य नडेला और सुंदर पिचई, किया मदद का वादा
गूगल के सीइओ सुंदर पिचई तथा माइक्रोसॉफ्ट के प्रमुख सत्य नडेला ने कोरोनावायरस के भयावह संकट के दौरान भारत की बेतहाशा खराब होती स्थिति को देख चिंता जताई है। उन्होंने अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए मदद का वादा किया।
"भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला और गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने मदद करने की बात कही है। जहां एक तरफ नडेला ने ऑक्सीजन डिवाइस खरीदने में भारत की मदद की बात कही, वहीं दूसरी तरफ पिचाई ने कोरोना संकट में मदद कर रहे विभिन्न संगठनों को 135 करोड़ रुपये की ग्रांट देने की बात कही।"
- गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा, कि उनकी कंपनी मेडिकल सप्लाई, हाई-रिस्क समुदायों की मदद तथा घातक वायरस के बारे में अहम जानकारी के प्रसार के लिए UNICEF तथा गिव इंडिया को 135 करोड़ रुपये देगी।
- माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने भारत में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के कारण भारत में उत्पन्न हुई स्थिति से दुखी हैं और राहत उपायों में मदद करने व ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेशन डिवाइस की खरीद का वादा करते हैं।
देश में कोविड-19 का प्रकोप इतना अनियंत्रित हो चुका है, कि लगातार चौथे दिन (रविवार) देश में तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आए। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में तेजी से बढ़ते संक्रमण पर दो दिग्गज अमेरिकी बहुराष्ट्रीय तकनीकी कंपनियों के भारतीय मूल के सीईओ ने भारत देश के लिए चिंता जताई है और साथ ही महामारी के चलते भारत की खराब होती स्थिति को देख मदद पहुंचाने का वादा किया है।
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भारत के लिए कोरोना के चलते 135 करोड़ रुपये के रिलीफ फंड की घोषणा की है। पिचाई ने अनुदान देने के लिए यूनिसेफ और गिवइंडिया को 135 करोड़ रुपये के राहत कोष का ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गूगल और उनकी टीम मेडिकल सप्लाई करेंगी। इसके साथ ही हाई रिस्क वाली कम्युनिटी की मदद करने वाले संगठनों की भी मदद करेंगे।
यानि कि पिचाई की कंपनी मेडिकल सप्लाई, हाई-रिस्क समुदायों की मदद तथा घातक वायरस के बारे में अहम जानकारी के प्रसार के लिए UNICEF तथा गिवइंडिया को 135 करोड़ रुपये देगी।
उन्होंने लिखा, "भारत में बिगड़ते कोविड संकट से टूट-सा गया हूं।"
वहीं माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। नडेला ने कहा कि कंपनी भारत को राहत देने का प्रयास कर रही है और इसके अलावा ऑक्सीजन उपकरण खरीदने में भी मदद करेगी।
नडेला ने भारत में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर के कारण भारत में उत्पन्न हुई स्थिति से दुखी हैं और राहत उपायों में मदद करने व ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेशन डिवाइस की खरीद का वादा करते हैं। साथ ही नडेला ने ट्विटर पर अमेरिका सरकार का शुक्रिया भी अदा किया, जिसने संकट की घड़ी में भारत की मदद का आश्वासन दिया है।
उन्होंने लिखा,
"भारत में मौजूदा हालात से दिल टूट गया है। मैं आभारी हूं कि अमेरिकी सरकार मदद कर रही है। माइक्रोसॉफ्ट अपनी आवाज़, संसाधन तथा तकनीक का इस्तेमाल राहत कार्यों और अहम ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेशन उपकरणों को खरीदने में मदद के लिए करती रहेगी।"
सत्य नडेला और सुंदर पिचाई के ट्वीट भारत को अमेरिका के कच्चे माल की आपूर्ति के लिए तैयार होने के बाद आए हैं। गौरतलब है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, अजीत डोवाल ने रविवार को अमेरिका के एनएसए जैके सुलीवन से फोन पर बात की थी। इस बातचीत के बाद अमेरिका अब भारत को कोविड वैक्सीन के उत्पादन के लिए जरूरी कच्चा माल देने के लिए तैयार हो गया।
आपको बता दें, कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 3,49,691 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,69,60,172 हो गई है। वहीं इस अवधि में 2767 मरीजों की मौत हुई और कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 192311 हो गई है। देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 26 लाख के आंकड़े को पार करते हुए 26,82,751 हो गई है। पिछले 24 घंटों में एक्टिव मरीजों की तादाद में 1,29, 811 लोगों का इजाफा हुआ है।
इन सबके बीच देश में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान भी जारी है, ICMR द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक 14,09,16,417 लोगों को कोरोना रोधी टीके की खुराक मिल चुकी है, वहीं पिछले 24 घंटों में 25,36,612 लोगों को कोरोना की डोज़ दी गई है।