एमकेएस वेंचर्स सामाजिक-सांस्कृतिक केंद्र, व्यावसायिक परिसर बनाने में करेगा 400 करोड़ रुपये निवेश
रियल्टी कंपनी एमकेएस वेंचर्स राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सामाजिक-सांस्कृतिक केंद्र तथा व्यावसायिक परिसर बनाने में करीब 400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
यह घोषणा पीपीपी मॉडल के तहत दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी के साथ मिलकर की गई। इस दौरान केंद्रीय आवासीय एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी, दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल भी मौजूद रहे।
कंपनी के निदेशक सुनील तोतलानी ने एक बयान में कहा कि
‘‘दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने निविदा के जरिये इस परियोजना का ठेका दिया है। इसके तहत रोहिणी में 11 एकड़ के भूखंड पर सामाजिक-सांस्कृतिक केंद्र तथा व्यावसायिक परिसर का निर्माण किया जाएगा।’’
यह प्रोजेक्ट 11 एकड़ के क्षेत्रफल में फैला होगा, जिसका बिल्ट-अप एरिया 80,000 वर्ग मीटर होगा। जिसमें लगभग 32,000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में सोशल एवं कल्चरल कंपोनेंट का निर्माण किया जाएगा। वहीं 48,000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में कमर्शियल एरिया का निर्माण होगा।
सुनील तोतलानी ने कहा,
‘‘हमें डीडीए से सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत यह परियोजना हमें 50 साल के पट्टे पर मिली है। इसमें करीब नौ लाख वर्ग फुट क्षेत्र में निर्माण की गुंजाइश है। इसमें करीब चार लाख वर्ग फुट में सामाजिक-सांस्कृतिक केंद्र तथा करीब पांच लाख वर्ग फुट में व्यावसायिक परिसर का निर्माण किया जायेगा।’’
प्रोजेक्ट के कमर्शियल कॉम्पोनेंट में मॉल आदि शामिल है। जिसमें रिटेल शोरूम, शॉप्स, बुटीक और एंकर स्टोर के साथ-साथ फैमिली इंटरटेनमेंट जोन, फूड कोर्ट व सिनेमा हॉल मौजूद होंगे। एंटरटेनमेंट के मद्देनजर प्रोजेक्ट में फैमिली एंटरटेनमेंट सेंटर भी स्थित होगा। जिसमें किड्स जोन, गेमिंग जोन और किड्स प्ले एरिया आदि मौजूद होंगे। इसके अलावा इनडोर और आउटडोर रीक्रिएशनल सुविधाएं जैसे स्वीमिंग पूल, क्लब, स्पोर्ट्स कॉक्प्लेक्स की सुविधाएं भी मौजूद होंगी।
तोतलानी ने निवेश के बारे में पूछे जाने पर कहा कि
‘‘इस परियोजना में करीब 350-400 करोड़ रुपये का निवेश होगा।’’
उन्होंने कहा कि
‘‘इसका निर्माण अगले साल मार्च में शुरू होगा और 2023 के अंत तक इसके पूरा होने का अनुमान है।’’
आपको बता दें कि एमकेएस वेंचर्स द्वारा आयोजित इस लॉन्च समारोह में नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के सांसद हंसराज हंस, रोहिणी के विधायक विजेंद्र गुप्ता, डीडीए के वाइस चेयरमैन तरुण कपूर समेत कई नेता और दिग्गज हस्तियां मौजूद थी।