कोरोना वायरस के चलते ब्राज़ील की जेल से भागे 13,00 कैदी, राज्य में मचा हड़कंप
कोरोनोवायरस के कारण विजिटर्स पर रोक लगाने के बाद ब्राजील के साओ पाउलो राज्य में चार अर्ध-खुली (सेमी ओपेन) जेलों से सैकड़ों कैदियों के भाग जाने का मामला सामने आया है।
ईस्टर जेल की छुट्टियां रद्द होने और कोरोनोवायरस के कारण विजिटर्स पर रोक लगाने के बाद ब्राजील के दक्षिण-पूर्व में स्थित साओ पाउलो राज्य में चार अर्ध-खुली (सेमी ओपेन) जेलों से सैकड़ों कैदियों के भाग जाने का मामला सामने आया है।
ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में बड़ी संख्या में कैदी भागते हुए नज़र आ रहे हैं।
यह वीडियो बीएनओ न्यूज़ ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है, जिसे अब तक 24 लाख लोगों द्वारा देखा जा चुका है। वीडियो को 17 मार्च की सुबह ही शेयर किया गया है।
न्यूज़ एजेंसी 'द गार्डियन' के अनुसार, ट्रेमेम्बे, पोर्टो फेलिज में अर्ध-खुली जेलों और साओ पाउलो राज्य के मिरांडोपोलिस की एक जेल में दंगे और हिंसा होने का भी मामला सामने आया है।
पुलिस और जेल अधिकारी दंगा टीमों ने चार जेलों पर नियंत्रण वापस ले लिया और 174 कैदियों को वापस पकड़ लिया। मानवाधिकार समाचार साइट पोंटे ने अनुमान लगाया कि 1,500 कैदी भागने में कामयाब रहे हैं।
कोरोना वायरस ने लगभग पूरी दुनिया को प्रभावित किया है। दुनिया भर से करीब 1 लाख 73 हज़ार से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं, जबकि 7 हज़ार से अधिक लोग अपनी जानें गंवा चुके हैं, इसमें 32 सौ से अधिक मौतें सिर्फ चीन में ही हुई हैं।
भारत में कोरोना से संक्रमित होने के 118 मामले दर्ज़ किए गए हैं, जबकि 3 लोग इसके चलते अपनी जानें गंवा चुके हैं।