मदर्स डे: अपनी नन्ही सी बेटी से 14 महीनों से दूर है ये माँ, कर रही हैं देश सेवा
पूनम का तबादला होने के साथ ही जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप का बढ़ना शुरू हो गया।
आज पूरी दुनिया मातृ दिवस (Mother’s Day) मना रही है, लेकिन एक माँ ऐसी भी है जो महीनों से अपनी बेटी से ना मिल पाते हुए देश की सेवा में जुटी हुई है। ये मां हैं पूनम भायदे। पूनम मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा की रहने वाली हैं और पेशे से नर्स हैं।
कोरोना वायरस महामारी के बीच पूनम लगातार अपनी ड्यूटी निभाते हुए मरीजों की सेवा में लगी हुई हैं। अपनी बच्ची से आखिरी बार मिले हुए पूनम को दिन 40 हो चुके हैं।
पूनम इसके पहले बुरहानपुर जिला अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ में तैनात थीं, हालांकि परिवार के चलते उन्होने अपना तबादला छिंदवाड़ा में करवाया था, लेकिन तबादला होने के साथ ही जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप का बढ़ना शुरू हो गया।
छिंदवाड़ा में इंदौर से कोरोना पॉज़िटिव मरीजों के संपर्क में आए मरीजों को क्वारंटाइन किया गया है और पूनम वहाँ अपनी सेवाएँ दे रही हैं। गौरतलब है कि इस क्वारंटाइन सेंटर में आए सभी मरीजों का समय पूरा हो चुका है।
पूनम का परिवार गाँव में हैं, जबकि अपनी सेवाओं के चलते पूनम ने छिंदवाड़ा जिले में ही किराए में कमरा ले रखा है। पूनम फिलहाल अपनी बेटी से वीडियो कॉल के जरिये बात करती हैं।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 3454 मामले सामने आए हैं, जबकि अब तक कुल 1480 लोग इससे रिकवर भी हो चुके हैं।