लेह से रोज़ दिल्ली लाया जाता है माँ का दूध, अस्पताल में भर्ती है नवजात
दूध को लाने के लिए खास तरह के कंटेनर का उपयोग किया जाता है। डॉक्टर का मानना है कि इसके चलते बच्चे की रिकवरी में काफी मदद मिली है।
लेह में जन्मे एक बच्चे को स्वास्थ्य समस्याओं के चलते दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, लेकिन जब डॉक्टरों ने बच्चे के पिता को सुझाव दिया कि बच्चे को माँ का दूध दिया जाए, तो उनके सामने भी एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई, क्योंकि बच्चे की माँ लेह में ही हैं।
बच्चे का जन्म 16 जून को लेह के एक अस्पताल में हुआ था, लेकिन कुछ परेशानी होने के बाद बच्चे को दिल्ली लाकर यहाँ के मैक्स अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया।
बच्चे के पिता जिकमेत वांगढ़ुस ने मीडिया को बताया,
“बच्चे के फूड पाइप में कुछ दिक्कत थी, जिसकी वजह से उसे यहाँ दिल्ली लाना पड़ा। डॉक्टर का सुझाव था कि बच्चे को माँ का दूध ही दिया जाए। बच्चे की माँ लेह में ही हैं, जिसके चलते 21 दिनों से हमें रोजाना हवाई सेवा के द्वारा लेह से दिल्ली माँ का दूध लाना पड़ता है।”
बच्चे के पिता ने बताया है कि डॉक्टरों के लगातार प्रयास के चलते अब बच्चे की हालत सामान्य हो रही है और जल्द ही उसे डिस्चार्ज का दिया जाएगा।
माँ अपने बच्चे के लिए रोजाना 60 एमएल की छह बोतल दिल्ली भेजती है, जिससे बच्चे को 90 प्रतिशत माँ का दूध मिल पा रहा है।
दूध को लाने के लिए खास तरह के कंटेनर का उपयोग किया जाता है। डॉक्टर का मानना है कि इसके चलते बच्चे की रिकवरी में काफी मदद मिली है।