कोरोना के बीच खुद डॉक्टर बन गए ये सांसद, पास में है MBBS की डिग्री
कोरोना वायरस संक्रमण के बीच राजस्थान के एक सांसद लोगों का इलाज करते हुए नज़र आए, गौरतलब है कि ये सांसद खुद भी एमबीबीएस हैं।
कोरोना वायरस महामारी के बीच एक सांसद लोगों का इलाज करते हुए देखा जा रहे हैं। इनके पास बाकायदा एमबीबीएस डिग्री भी है। सांसद का कहना है कि वे संकट के इस समय में सिर्फ अपना फर्ज़ निभा रहे हैं।
ये सांसद हैं किरोड़ी लाल मीणा, जो राजस्थान से राज्यसभा सांसद हैं। किरोड़ी लाल मीणा ने लोगों का इलाज करते हुए अपना एक वीडियो ट्विटर पर भी शेयर किया है। दरअसल ये भाजपा सांसद वाकई में डॉक्टर हैं।
किरोड़ी लाल मीणा ने अपना यह वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर लिखा, “महवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खोहरा धौलकुआं में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रोगियों को देखा और इलाज किया। बीकानेर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस पासआउट होने के नाते मेरा फर्ज़ है कि मैं संकट के समय अपनी सेवाएँ जनहित में दूँ और आज मैं वहीं फर्ज़ निभा रहा हूँ।”
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1169 मामले पाये गए हैं, जबकि अब तक 994 लोग इससे रिकवर हो चुके हैं। वहीं देश में कोरोना वायरस के कुल 13663 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 1793 लोग इससे रिकवर हो चुके हैं।
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए देश में लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है, इसके पहले यह लॉकडाउन 14 अप्रैल तक घोषित था।