केरल में 105 करोड़ रुपये के MSME सौदों को अंतिम रूप दिया गया
केरल के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में देशभर के 330 खरीदानों ने 324 बिक्रेताओं के साथ सौदों को अंतिम रूप दिया.
कोविड-19 महामारी से प्रभावित राज्य के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्धम (MSME) क्षेत्र को उबारने के लिए केरल सरकार का तीन दिवसीय व्यापार-2022 बिजनेस-टू-बिजनेस की 2417 बैठकों और MSME क्षेत्र में 105 करोड़ के व्यापारिक सौदों के साथ रविवार को समाप्त हो गया.
फाइनेंसिएल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, केरल के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा कोच्चि में आयोजित कार्यक्रम में देशभर के 330 खरीदानों ने 324 बिक्रेताओं के साथ सौदों को अंतिम रूप दिया.
व्यापार-2022 की समाप्ति के बाद आयोजनकर्ताओं ने कहा कि 16-18 जून तक उपनगरीय कलूर में सम्पन्न हुए कार्यक्रम के बाद अगले हफ्ते एक वर्चुअल मीटिंग भी होगी.
व्यापार-2022 सात आर्थिक क्षेत्रों को ध्यान में रखकर आयोजित किया गया था. इसमें सबसे अधिक कारोबारी सौद खाद्य प्रसंस्करण एवं आयुर्वेद क्षेत्र में हुए. इसके बाद हैंडलूम्स और टेक्सटाइल्स क्षेत्र में सौदे हुए.
जेएलएन इंटरनेशनल स्टेडियम ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में कुल 331 स्टाल्स लगाए गए थे जो कि कार्यक्रम के आखिरी दिन आम लोगों के लिए भी खुला था. पहले दो दिन बिजनेस-टू-बिजनेस मीटिंग हुई जिसमें 105 करोड़ के सौदे किए गए.