विमानन इतिहास का सबसे बड़ा सौदा करने की तैयारी में Air India, 300 विमान खरीदने की योजना
देश की पूर्व राष्ट्रीय विमानन सेवा एयर इंडिया लिमिटेड छोटे आकार के कम से कम 300 विमान की खरीद के लिए आदेश देने पर विचार कर रही है.
एयर इंडिया को खरीदने के बाद टाटा ग्रुप उसका पूरी तरह से कायाकल्प करने वाली है और इसके लिए वह वाणिज्यिक विमानन के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा सौदा करने की तैयारी कर रही है.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, देश की पूर्व राष्ट्रीय विमानन सेवा एयर इंडिया लिमिटेड छोटे आकार के कम से कम 300 विमान की खरीद के लिए आदेश देने पर विचार कर रही है.
एयर इंडिया एयरबस SE’s A320neo फैमिली जेट्स या बोइंग कंपनी का 737 मैक्स मॉडल्स या दोनों ही खरीद सकती है.
बता दें कि, 300 की संख्या में बोइंग के 737 मैक्स-10 विमान के सौदे में कम से कम 40.5 अरब डॉलर (31.58 खरब रुपये) लगेंगे. वहीं, ऐसे बड़े सौदों में छूट भी मिलती है.
एयरबस के एकाधिकार वाले भारत में छोटे आकार के विमानों का सौदा हासिल करना बोइंग के लिए बड़ी बात होगी. कोविड-19 महामारी से पहले भारत दुनिया का सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाला विमानन बाजार था.
यूरोपीय विमान निर्माता एयरबस का दुनिया में सबसे बड़ा खरीदार इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड द्वारा संचालित इंडिगो है जिसके पास उसके 700 विमान है. इसके साथ ही विस्तारा, गो एय़रलाइंस इंडिया लिमिटेड और एयर एशिया इंडिया लिमिटेड भी उसके विमान उड़ाते हैं.
300 विमानों के निर्माण और उनकी डिलीवरी में कई साल या फिर एक दशक से भी ज्यादा लग सकता है. एयरबस एक महीने में छोटे आकार के करीब 50 विमान बनाता है और वह 2023 तक इसे बढ़ाकर 65 और 2025 तक 75 करना चाहता है.
वहीं, एयर इंडिया के मालिक टाटा ग्रुप लंबी दूरी के Airbus A350 का सौदा करने के करीब हैं जो कि नई दिल्ली से अमेरिकी वेस्ट कोस्ट तक की उड़ान भर सकते हैं.