मुकेश अंबानी ने खरीदा दुबई का सबसे महंगा घर! डेविड बेकहम और शाहरुख खान होंगे पड़ोसी
दुनिया के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी अब अब 65 साल के हो चुके हैं और धीरे-धीरे अपने कारोबार की बागडोर अपने बच्चों को सौंप रहे हैं.
ऐसी खबर है कि मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) ने दुबई में 8 करोड़ डॉलर का 'बीच-साइड' विला खरीदा है. यह दुबई शहर की अब तक की सबसे बड़ी रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी डील है. इस डील का दावा ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में किया गया है. रिपोर्ट में कहा गया कि मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने बताया है कि दुबई में पाम जुमेराह पर स्थित इस प्रॉपर्टी को साल 2022 की शुरुआत में अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत के लिए खरीदा गया.
समुद्र तट के किनारे पर स्थित यह मेंशन, हथेली के आकार के कृत्रिम द्वीप समूह के उत्तरी भाग में है. कहा जा रहा है कि इसमें 10 बेडरूम, एक प्राइवेट स्पा और इनडोर व आउटडोर पूल हैं. यह भी खबर है कि ब्रिटिश फुटबॉलर डेविड बेकहम व उनकी पत्नी विक्टोरिया और बॉलीवुड मेगा स्टार शाहरुख खान, अंबानी के नए पड़ोसियों में शामिल होंगे.
एंटीलिया ही रहेगा प्राइम रेजिडेंस
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक अनंत अंबानी, मुकेश अंबानी की 93.3 अरब डॉलर की संपत्ति के तीन वारिसों में से एक हैं. दुनिया के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी अब अब 65 साल के हो चुके हैं और धीरे-धीरे अपने कारोबार की बागडोर अपने बच्चों को सौंप रहे हैं. अंबानी का प्राइमरी रेजिडेंस मुंबई में 27 मंजिला गगनचुंबी इमारत एंटीलिया रहेगा, जिसमें तीन हेलीपैड, 168 कारों के लिए पार्किंग, 50 सीटों वाला मूवी थियेटर, एक भव्य बॉलरूम और नौ लिफ्ट हैं.
विदेश में अचल संपत्ति बढ़ा रहा अंबानी परिवार
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में मामले के जानकार एक अन्य व्यक्ति के हवाले से कहा गया कि अंबानी परिवार विदेशों में अपनी अचल संपत्ति की मौजूदगी बढ़ा रहा है. नीता और मुकेश अंबानी के तीनों बच्चे सेकंड होम्स के लिए पश्चिम की ओर देख रहे हैं. पिछले साल रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ब्रिटेन में स्टोक पार्क लिमिटेड को खरीदने के लिए 7.9 करोड़ डॉलर खर्च किए थे, जिसमें जॉर्जियाई-युग की हवेली है जो बड़े बेटे आकाश अंबानी के लिए है. आकाश को हाल ही में दूरसंचार ऑपरेटर रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड का चेयरमैन नामित किया गया है. व्यक्ति ने आगे बताया कि आकाश की जुड़वां बहन ईशा अंबानी न्यूयॉर्क में एक घर की तलाश कर रही हैं.
कस्टमाइजेशन और सिक्योरिटी पर खर्च होंगे लाखों डॉलर
रिपोर्ट में आगे जिक्र किया गया है कि दुबई संपत्ति सौदे को गुप्त रखा गया है और रिलायंस इंडस्ट्रीज की एक ऑफशोर एंटिटी इसे देखेगी. अंबानी इसे कस्टमाइज करने और इसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लाखों डॉलर खर्च करेंगे. लंबे समय से अंबानी के सहयोगी, समूह में कॉर्पोरेट मामलों के निदेशक और संसद सदस्य परिमल नाथवानी, विला का प्रबंधन करेंगे.
लग्जरी घरों के अलावा ये चीजें भी हैं पाम जुमेराह की खासियत
लग्जरी घरों के अलावा पाम जुमेराह के द्वीपों में फारस की खाड़ी के नीले पानी के लुभावने दृश्यों के साथ पॉश होटल, शानदार क्लब, स्पा, रेस्तरां और शानदार अपार्टमेंट टावर शामिल हैं. इसका निर्माण 2001 में शुरू हुआ था, जिसमें पहले निवासी 2007 के आसपास रहने आए थे. दुबई का संपत्ति बाजार 7 साल की मंदी से उबर रहा है. यह बाजार अपनी अर्थव्यवस्था में लगभग एक तिहाई का योगदान देता है.
Edited by Ritika Singh