मुकेश अंबानी ने खरीद ली एक और कंपनी, रिटेल का बादशाह बनना हुआ आसान, जानिए कितने में हुई डील
रिटेल सेक्टर में मुकेश अंबानी अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए सब कुछ कर रहे हैं. अब उन्होंने एक बड़ी रिटेल कंपनी का अधिग्रहण कर दिया है. फ्यूचर रिटेल को तो वह पहले ही खरीद चुके हैं.
हाल ही में खबर आई थी कि जर्मन फर्म मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Metro India) भारत से अपना बिजनेस बेचकर निकल सकती है. अब इस खबर की पुष्टि हो चुकी है, क्योंकि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries) की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (Reliance Retail) ने इस कंपनी का अधिग्रहण कर लिया है. यह डील करीब 2850 करोड़ रुपये में हुई है. पिछले कई सालों से रिटेल सेक्टर में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिशों में लगा हुआ है. इसी के तहत रिलायंस ने अब मेट्रो इंडिया का अधिग्रहण किया है. रिलायंस और मेट्रो इंडिया के बीच 22 दिसंबर को ये डील साइन हुई है. इसके तहत रिलायंस रिटेल की तरफ से मेट्रो इंडिया की 100 फीसदी इक्विटी का अधिग्रहण किया जा रहा है.
भारत में एक नया बिजनेस फॉर्मेट लाई थी मेट्रो इंडिया
मेट्रो इंडिया ने भारत में 2003 में बिजनेस शुरू किया था. उस वक्त यह पहली कंपनी थी, जो भारत में कैश एंड कैरी बिजनेस फॉर्मेट को लेकर आई थी. मौजूदा वक्त में कंपनी के 31 बड़े स्टोर्स हैं. अभी देश के 21 शहरों में 3500 कर्मचारी इस कंपनी में काम करते हैं. बता दें कि इस मल्टी-चैनल बी2बी कैश एंड कैरी थोक कंपनी की पहुंच मौजूदा समय में भारत के करीब 30 लाख ग्राहकों तक है. मेट्रो इंडिया ने 2021-22 (सितंबर 2022 को समाप्त वित्त वर्ष) में करीब 7700 करोड़ रुपये की सेल्स की है. जब से कंपनी भारत आई थी, उसके बाद से अब तक की ये सबसे अच्छी बिक्री रही है, लेकिन अब इस बिजनेस को मुकेश अंबानी ने खरीद लिया है.
कंपनी के करीब 10 लाख ग्राहक ऐसे हैं जो हर रोज कंपनी से सामान खरीदते हैं. ये ग्राहक कंपनी से सामान की खरीदारी के लिए ईB2B ऐप का इस्तेमाल करते हैं. अगर थोक मार्केट की बात करें तो मेट्रो इंडिया ने किराना मार्केट में खुद को एक मजबूत कंपनी की तरह स्थापित किया है. इससे देश के तमाम किराना दुकानदारों को सामान किफायदी दाम में आसानी से मिल पाता है.
रिटेल का बादशाह बनना चाहते हैं मुकेश अंबानी
रिलायंस रिटेल की कमान अभी अरबपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के हाथ है. पिछली एजीएम में ही मुकेश अंबानी ने इस बात का ऐलान भी कर चुके हैं. हालांकि, रिलायंस रिटेल को बड़ा बनाने के पीछे पूरा दिमाग और सारी स्ट्रेटेजी मुकेश अंबानी की है. रिटेल का बादशाह बनने की रणनीति के तहत ही मुकेश अंबानी ने फ्यूचर रिटेल को भी खरीदा था. हालांकि, जब अमेजन की वजह से उसके अधिग्रहण में पेंच फंसा तो मुकेश अंबानी ने दूसरे तरीके से बिग बाजार के स्टोर्स को ही कब्जे में ले लिया और वहां पर अब स्मार्ट बाजार खोले जा रहे हैं.