Multibagger Stock: कभी 2 रुपये का था ये बैंकिंग शेयर, 1 लाख को बना चुका है 10 करोड़
शेयर बाजार में निवेश करने वाले हमेशा ही मल्टीबैगर शेयर की तलाश में रहते हैं. ऐसा ही एक शेयर है कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर, जिसने एक लंबी अवधि में 1 लाख को 10 करोड़ में तब्दील कर दिया है.
शेयर बाजार (Share Market) में इन दिनों तगड़ी तेजी का रुख देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स ने एक बार फिर से ऑल टाइम हाई का लेवल छू लिया है. मार्केट की इस तेजी में आपको कई ऐसे शेयरों के बारे में पता चलेगा, जिन्होंने मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Stock) दिए हैं. ऐसा ही एक शेयर है कोटक महिंद्रा बैंक (kotak mahindra bank share) का, जिसने 1 लाख रुपये को 10 करोड़ में तब्दील कर दिया है. इसने एक लंबी अवधि में निवेशकों को करीब 1 लाख फीसदी का तगड़ा रिटर्न (Return On Investment) दिया है.
1 लाख के यूं बने 10 करोड़
कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 19 अक्टूबर 2001 को बीएसई पर 1.90 रुपये के लेवल पर था. वहीं 16 नवंबर 2022 को कंपनी के शेयर का बंद भाव 1965.90 रुपये है. यानी पिछले 21 सालों में कंपनी के शेयरों ने करीब 1,03,368 फीसदी का रिटर्न दिया है. यानी इस दौरान निवेशकों के पैसे करीब 1035 गुना बढ़ गए हैं. जिसने 21 साल पहले 1.90 रुपये के लेवल पर इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होंगे, आज उसके पैसे 10.35 करोड़ रुपये हो गए हैं.
10 साल में भी दिया है तगड़ा रिटर्न
ऐसा नहीं है कि कोटक महिंद्रा के शेयर ने सिर्फ 21 साल में ही अच्छा रिटर्न दिया है. इस कंपनी के शेयर ने पिछले 10 सालों में भी शानदार रिटर्न दिया है. 16 नवंबर 2012 को कंपनी का शेयर सिर्फ 310.55 रुपये के स्तर पर था, जो 16 नवंबर 2022 को 1965.90 रुपये के लेवल पर बंद हुआ है. यानी 10 साल में कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को करीब 533 फीसदी का रिटर्न दिया है. यानी इस दौरान शेयरों में पैसा लगाने वालों के पैसे 6 गुना से भी अधिक बढ़े हैं.
शानदार रहे तिमाही नतीजे
कोटक महिंद्रा बैंक का दूसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर में शुद्ध लाभ करीब 27% बढ़कर 2,581 करोड़ रुपये हो गया है. पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 2,032 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. जुलाई-सितंबर के बीच बैंक की कुल आय बढ़कर 10,047 करोड़ रुपये हो गई, जो साल 8,408 करोड़ रुपये थी.
वहीं दूसरी ओर, बैंक की शुद्ध ब्याज आय 4,021 करोड़ रुपये से 27% बढ़कर 5,099 करोड़ रुपये हो गई है. शुद्ध ब्याज मार्जिन 5.17 फीसदी था. बैंक का एनपीए घटकर सकल अग्रिम का 2.08% रहा है, जो एक साल पहले 3.19% था. इसके अलावा शुद्ध एनपीए भी 1.06% से घटकर 0.55% हो गया है. समेकित आधार पर देखें तो 2022-23 की दूसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 21 फीसदी बढ़कर 3,608 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले साल इसी तिमाही में 2,989 करोड़ रुपये था.
Multibagger Stock: इस कंपनी का शेयर बना मल्टीबैगर, 63 हजार को बना दिया 1 करोड़