Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

ये हैं साल 2022 के 15 मल्टीबैगर स्टॉक, 6700% तक का दिया रिटर्न, देखिए पूरी लिस्ट

पिछले साल में सेंसेक्स करीब 4.44% चढ़ा है, जबकि निफ्टी में लगभग 4.3% की तेजी दर्ज की गई है. बड़ौदा रेयॉन इंडस्ट्रीज के शेयर ने करीब 6700 फीसदी रिटर्न दिया है.

ये हैं साल 2022 के 15 मल्टीबैगर स्टॉक, 6700% तक का दिया रिटर्न, देखिए पूरी लिस्ट

Monday January 02, 2023 , 3 min Read

साल 2022 खत्म हो चुका है और 2023 की शुरुआत हो गई है. पिछले साल में सेंसेक्स (Sensex) करीब 4.44 फीसदी चढ़ा है, जबकि निफ्टी (Nifty) में लगभग 4.3 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. पूरे साल में निवेशकों को करीब 16 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. इस मुनाफे में एक बड़ी भूमिका निभाई है मल्टीबैगर स्टॉक्स (Multibagger Stocks) ने, जिन्होंने निवेशकों के पैसों को कई गुना बढ़ा दिया. आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही मल्टीबैगर स्टॉक्स के बारे में, जिन्होंने 2022 में तगड़ा रिटर्न दिया है.

1- बड़ौदा रेयॉन इंडस्ट्रीज

यह 2022 का सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला शेयर साबित हुआ है. बड़ौदा रेयॉन इंडस्ट्रीज (Baroda Rayon Industries) के शेयरों ने जून के महीने में कारोबार करना शुरू किया था. तब कंपनी का शेयर करीब 4.64 रुपये का था, जो 30 दिसंबर तक 316.50 रुपये का हो गया है. पिछले साल में इस कंपनी के शेयर ने करीब 6700 फीसदी रिटर्न दिया है. मतलब अगर किसी ने इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होंगे तो उसके पैसे 68 लाख रुपये हो गए होंगे.

2- राज रेयॉन इंडस्ट्रीज

बीते साल में राज रेयॉन इंडस्ट्रीज (Raj Rayon Industries) के शेयरों ने निवेशकों को लगभग 3755 फीसदी का रिटर्न दिया है. साल की शुरुआत में कंपनी का शेयर 1.35 रुपये के लेवल पर था, जबकि साल खत्म होते-होते यह शेयर 52.05 रुपये के लेवल पर पहुंच गया.

3- अंबर प्रोटीन इंडस्ट्रीज

साल 2022 में अंबर प्रोटीन इंडस्ट्रीज (Amber protein Industries) के शेयर ने करीब 2190 फीसदी रिटर्न दिया है. साल की शुरुआत में कंपनी का शेयर 22.25 रुपये के लेवल पर था, जो अब 509.5 रुपये के लेवल पर आ चुका है.

4- हेमांग रिसोर्सेज

तगड़ा रिटर्न देने वाले शेयरों की लिस्ट में अगला नाम है हेमांग रिसोर्सेस का, जिसने महज एक साल में ही निवेशकों को करीब 1909 फीसदी रिटर्न दिया है. मतलब अगर किसी ने इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होंगे, तो अब उसके पैसे 20 लाख बन चुके हैं. साल की शुरुआत में यह शेयर 3.12 रुपये के लेवल पर था, जो साल खत्म होते-होते 62.7 रुपये पर पहुंच गया.

इन 11 शेयरों ने दिया 1000 फीसदी रिटर्न

2022 में ऐसे कई शेयर रहे, जिन्होंने निवेशकों को 1000 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. इसमें अशनिशा इंडस्ट्रीज (Ashnisha Industries), एलायंस इंटीग्रेटेड मेटालिक्स (Alliance Integrated Metallics), स्पेसनेट एंटरप्राइजेज इंडिया (Spacenet Enterprises India), मुनोथ फाइनेंशियल सर्विसेज (Munoth Financial Services), कैसर कॉरपोरेशन (Kaiser Corporation), एसईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी (SEL Manufacturing Company), रीजेंसी सिरेमिक (Regency Ceramics), आईएफएल एंटरप्राइजेज (IFL Enterprises), एसजी फिनसर्व (SG Finserv), निनटेक सिस्टम्स (Nintek Systems), क्वेस्ट सॉफ्टेक (Quest Softech) जैसे शेयर शामिल हैं.