अवार्ड समारोह में नारायण मूर्ति ने छूए रतन टाटा के पैर, सोशल मीडिया पर लोग कर रहे तारीफ़
देश के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा को मुंबई में टाईकॉन मुंबई 2020 लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। अवार्ड मिलने के समय मंच पर कुछ ऐसा दृश्य दिखाई दिया, जिसे देखकर सभी चकित रहे गए।
दरअसल रतन टाटा को यह अवार्ड देने के लिए मंच पर इन्फोसिस के सह-संस्थापक एनआर नारायणमूर्ति आए थे, और अवार्ड देने के बाद नारायणमूर्ति ने फौरन ही रतन टाटा के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया। भारत की संस्कृति और मूल्यों को दर्शाता वह पल सबके लिए खास था।
इस खास पल को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपनी राय और भावनाएँ व्यक्त कर रहे हैं।
इस समारोह में रतन टाटा ने भारत में स्टार्टअप को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें भी कहीं। गौरतलब है कि रतन टाटा ने देश के कई स्टार्टअप्स में निवेश किया हुआ है। समारोह में रतन टाटा ने स्टार्टअप्स के भविष्य को लेकर भी महत्वपूर्ण टिप्पणियाँ की।
रतन टाटा के अनुसार देश में समय के साथ पुराने समय के व्यापार धीरे-धीरे कमजोर हो जाएंगे और भारत के उद्योग का भविष्य युवा संस्थापकों के ही हाथ में होगा।
रतन टाटा ने स्टार्ट अप्स में ‘कैश बर्न’ पर भी बड़ा बयान दिया है। रतन टाटा के अनुसार जो भी स्टार्टअप्स निवेशकों का पैसा लेकर गायब हो जाते हैं, उन्हे और मौके नहीं मिलेंगे। 'कैश बर्न' उसे कहते हैं जब स्टार्टअप भविष्य में मुनाफे के उद्देश्य से लगातार निवेश करते रहते हैं।
देश में कई बड़ी कंपनियाँ इस स्थिति पर काम कर रही हैं, जहां घाटा होने के बावजूद लगातार निवेश पर ध्यान दे रही हैं, ताकि भविष्य में इस निवेश के बल पर मुनाफा कमाने वाला उत्पाद खड़ा किया जा सके।