राशन बांटने में देश का कौन सा राज्य है अव्वल, जारी हुई रैंकिंग
सरकार द्वारा जारी रैकिंग के अनुसार, रैंकिंग में ओडिशा 0.836 अंक के साथ पहले स्थान पर रहा. उसके बाद उत्तर प्रदेश (0.797 अंक) और आंध्र प्रदेश (0.794) का स्थान रहा.
राशन की दुकानों के जरिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (एनएफएसए) को लागू करने की राज्यों की रैंकिंग में ओडिशा (Odisha) शीर्ष पर है. उसके बाद उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) का स्थान है. सरकार ने मंगलवार को ‘एनएफएसए के लिए राज्यों का रैकिंग इंडेक्स-2022’ जारी किया. केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने भारत में खाद्य एवं पोषण सुरक्षा पर राज्यों के खाद्य मंत्रियों के सम्मेलन के दौरान इस रैकिंग को रिलीज किया.
विशेष श्रेणी के राज्यों (पूर्वोत्तर राज्य, हिमालयी राज्य और द्वीपीय राज्य) में त्रिपुरा (Tripura) पहले स्थान पर रहा. उसके बाद क्रमश: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और सिक्किम (Sikkim) का स्थान रहा. रिपोर्ट में कहा गया है कि लॉजिस्टिक के मोर्चे पर अपनी लिमिटेशंस के बावजूद इन राज्यों ने सामान्य श्रेणी के प्रदेशों के साथ अच्छी प्रतिस्पर्धा की.
गुजरात सूची में चौथे स्थान पर
सरकार द्वारा जारी रैकिंग के अनुसार, रैंकिंग में ओडिशा 0.836 अंक के साथ पहले स्थान पर रहा. उसके बाद उत्तर प्रदेश (0.797 अंक) और आंध्र प्रदेश (0.794) का स्थान रहा. गुजरात सूची में चौथे स्थान पर रहा. उसके बाद सूची में शामिल अन्य राज्यों में दादर एवं नगर हवेली, दमन दीव, मध्य प्रदेश, बिहार, कर्नाटक, तमिलनाडु और झारखंड का स्थान रहा. केरल की रैकिंग 11वीं रही. तेलंगाना 12वें, महाराष्ट्र 13वें, पश्चिम बंगाल 14वें और राजस्थान 15वें स्थान पर रहा. पंजाब का स्थान 16वां रहा. पंजाब के बाद हरियाणा, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और गोवा का स्थान है.