राजस्थान पुलिस अकादमी में लागू हुई 'नो प्लास्टिक पॉलिसी
जयपुर, राजस्थान पुलिस अकादमी परिसर में 'नो प्लास्टिक पॉलिसी' लागू कर दी गई है। इसके तहत अकादमी परिसर में पॉलीथीन, एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक से बनी बोतल, गिलास, कप, प्लेट आदि के इस्तेमाल पर पूर्णतः प्रतिबन्ध लगा दिया गया है।
राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान में सहभागिता करते हुए महात्मा गांधी जयन्ती के मौके पर दो अक्टूबर से यह कदम उठाया गया। इस आशय का आदेश जारी कर अकादमी के सभी कार्मिकों, प्रशिक्षकों तथा प्रशिक्षुओं को इस नीति को लागू करने के लिए कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान पुलिस अकादमी को वर्ष 2008 में तम्बाकु मुक्त क्षेत्र घोषित कर एक नीति लागू की गई थी जो आज तक प्रभावी रुप से लागू है।
प्रियदर्शी ने कहा कि राजस्थान पुलिस अकादमी पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है तथा इसी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करने के लिए 'नो प्लास्टिक पॉलिसी' लागू की गई है। राजस्थान पुलिस अकादमी उत्तर भारत की सर्वश्रेष्ठ तथा सम्पूर्ण भारत की दूसरी सर्वश्रेष्ठ अकादमी है।