Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

Nutrabay ने RPSG Capital Ventures की अगुआई में सीरीज-ए फंडिंग में जुटाए $5 मिलियन

तीन भाइयों — शरद जैन, श्रेयांस जैन और दिव्यप्रकाश जैन — ने मिलकर 2017 में Nutrabay की स्थापना की थी. कंपनी एक डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (D2C) मल्टी ब्रांड रिटेल स्टोर के रूप में काम करती है, जिसमें 100 से अधिक ब्रांड के साथ-साथ Nutrabay के नाम से इसके खुद के प्राइवेट लेबल प्रोडक्ट हैं.

Nutrabay ने RPSG Capital Ventures की अगुआई में सीरीज-ए फंडिंग में जुटाए $5 मिलियन

Monday September 02, 2024 , 3 min Read

स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन और वेलनेस प्रोडक्ट्स बेचने वाली प्रमुख D2C रिटेलर कंपनी Nutrabayने अपने सीरीज-ए फंडिंग राउंड में $5 मिलियन (करीब 42 करोड़ रुपये) जुटाए हैं. इस राउंड की अगुआई RPSG Capital Ventures ने की थी, और इसमें Kotak Alternate Asset Managers Limited ने भी हिस्सा लिया. Dexter Capital Advisors ने कंपनी के लिए लेनदेन के लिए विशेष वित्तीय सलाहकार की भूमिका निभाई.

Nutrabay ने 7 वर्षों से अधिक समय तक बूटस्ट्रैप (बिना किसी बाहरी फंडिंग के) तरीके से लाभप्रद रूप से बढ़ने के बाद अपना पहला संस्थागत फंडिंग राउंड जुटाया है.

तीन भाइयों — शरद जैन, श्रेयांस जैन और दिव्यप्रकाश जैन — ने मिलकर 2017 में Nutrabay की स्थापना की थी. कंपनी एक डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (D2C) मल्टी ब्रांड रिटेल स्टोर के रूप में काम करती है, जिसमें 100 से अधिक ब्रांड के साथ-साथ Nutrabay के नाम से इसके खुद के प्राइवेट लेबल प्रोडक्ट हैं. प्राइवेट लेबल ब्रांड के प्रोडक्ट इसकी D2C वेबसाइट, सभी प्रमुख ईकॉमर्स वेबसाइट और ऑफ़लाइन सप्लीमेंट स्टोर पर बेचे जाते हैं.

Nutrabay के फाउंडर और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्रेयांस जैन ने कहा, “हमने उपभोक्ताओं को समग्र पोषण प्राप्त करने में मदद करने के लिए उच्च गुणवत्ता वाले न्यूट्रिशन प्रोडक्ट्स मुहैया करने के लिए Nutrabay की शुरुआत की. हम RPSG और Kotak PE से समर्थन प्राप्त करने के लिए रोमांचित हैं और अपने विकास के अगले चरण को आगे बढ़ाने के लिए इस साझेदारी का लाभ उठाने के लिए उत्साहित हैं. हम सभी उपभोक्ता वर्गों के सभी उत्साही लोगों के लिए ब्रांड को सुलभ बनाने के लिए किफायती मूल्य पर उच्च गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट्स मुहैया करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”

RPSG Capital Ventures के मैनेजिंग पार्टनर अभिषेक गोयनका ने कहा, “पोषण, स्वास्थ्य और कल्याण के क्षेत्र में हमारा दृढ़ विश्वास है और हमने इस कैटेगरी में Plix और True Elements जैसी कंपनियों का लगातार समर्थन किया है. हमने देखा है कि स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन महानगरों से आगे बढ़ रहा है और टियर 2 और उससे आगे के बाजारों से भी इसकी मांग बढ़ रही है. Nutrabay ने प्रभावशाली वृद्धि और प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया है. हम उनके विजन में विश्वास करते हैं और उनके साथ साझेदारी करने के लिए उत्साहित हैं क्योंकि वे भारत में स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन मार्केट में अपनी खास पहचान बनाने में कामयाब रहें हैं.”

Nutrabay ब्रांड के पोर्टफोलिया में वर्तमान में 70 से अधिक प्रोडक्ट्स हैं और वित्त वर्ष 24 में वित्त वर्ष 23 की तुलना में 80% की वृद्धि देखी गई. कंपनी अगले वित्तीय वर्ष तक पोर्टफोलियो में 50 से अधिक नए प्रोडक्ट्स जोड़ने की योजना बना रही है.

यह भी पढ़ें
क्विक कॉमर्स यूनिकॉर्न Zepto को मिली $340 मिलियन की फंडिंग; वैल्यूएशन 5 अरब डॉलर पार