ओला अपने ड्राइवरों को करेगी 20 करोड़ की मदद, कंपनी ने की ‘ड्राइव द ड्राइवर’ फंड की स्थापना
कोरोना वायरस महामारी के दौरान कैब ड्राइवरों का काम लगभग बंद हो चुके है, ऐसे में कैब सेवा प्रदाता कंपनी ओला ने अपने ड्राइवरों की मदद के लिए फंड की स्थापना की है।
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के साथ कई व्यावसायिक क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुए हैं, कैब सेवा भी उनमें से एक ही है। देश की कैब सेवा प्रदाता कंपनी ओला ने इस दौरान अपने ड्राइवरों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं।
ओला के संस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल ने घोषणा करते हुए बताया है कि कंपनी ने इस दौरान अपने ड्राइवरों का सपोर्ट करने के लिए ‘ड्राइव द ड्राइवर’ फंड की स्थापना की है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार ओला के इस पहले के साथ सीईओ भाविश अग्रवाल ने फंड में अपनी एक साल की सैलरी दान की है, जबकि ओला के सभी कर्मचारी भी इसमें 20 करोड़ रुपये की राशि दान करेंगे।
इसके पहले भी कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों के लिए बड़ा फंड जारी किया है। महिंद्रा और पेटीएम जैसी कंपनियों ने भी कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई में अपना योगदान दिया है।
शनिवार शाम 7 बजे तक कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच भारत में इसके संक्रमण के 953 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 84 लोग इस बीमारी से रिकवर भी हुए हैं।