OLA और Cashfree ने सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकाला: रिपोर्ट
January 13, 2023, Updated on : Fri Jan 13 2023 06:31:39 GMT+0000

- +0
- +0
ओला
ने अपनी टेक और प्रोडक्ट टीम से करीब 200 कर्मचारियों की छंटनी कर दी है. Inc42 की रिपोर्ट के अनुसार, ओला ने ऐसा अपनी रिस्ट्रक्चरिंग एक्सरसाइज के तहत किया है. यह छंटनी ओला के विभिन्न वर्टिकल्स जैसे ओला कैब्स, ओला इलेक्ट्रिक और ओला फाइनेंशियल सर्विसेज में इस हफ्ते शुरू हुई.ओला ने एक बयान में कहा कि हम दक्षता में सुधार के लिए नियमित रूप से रिस्ट्रक्चरिंग एक्सरसाइज करते हैं. हमारे पास ऐसे रोल्स भी हैं जिनकी अब कोई जरूरत नहीं है. हम अपने प्रमुख प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में सीनियर टैलेंट सहित इंजीनियरिंग और डिजाइन में नई भर्तियां करना जारी रखेंगे.
पिछले साल, ओला ने 200 इंजीनियरिंग भूमिकाओं को समाप्त करने की अपनी योजना को रद्द कर दिया था. एक सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि ताजा छंटनी की कवायद ठीक वैसी ही है जैसी पिछले साल होने वाली थी.
इस हफ्ते की शुरुआत में ऐसी खबर आई थी कि ओला हाल ही में अधिग्रहित की गई अपनी अवेल फाइनेंस ऐप का कारोबार बंद करके उसे ओलामनी में मिलाने जा रही है.
हाल के समय में कंपनी ने अपनी कई विस्तार योजनाओं की घोषणा की है. गुरुवार को किए गए एक ट्वीट में ओला के सीईओ और फाउंडर भाविश अग्रवाल ने कहा था कि हमारे पास दिसंबर, 2022 के अंत तक 100 एक्सपीरियंस सेंटर थे. 26 जनवरी तक देशभर में 100 और सेंटर्स खुल जाएंगे.
वहीं, इस महीने की शुरुआत में ओला ने घोषणा की थी कि वह आने वाले हफ्ते में अपनी कैब सर्विस में 10000 इलेक्ट्रिक वाहन जोड़ेगी.
नया प्रीमियम फ्लीट अभी पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर है. इसके लिए टॉप रेटेड ड्राइवर्स हायर किए जाएंगे और यह षणा में कहा गया है कि कैब के आवंटन के बाद 100 फीसदी राइड एश्योरेंस, जीरो कैंसिलेशन और 100 कैशलेस पेमेंट प्रदान करें.
पेमेंट एग्रीगेटर Cashfree ने 100 कर्मचारियों की छंटनी की
ऑनलाइन पेमेंट प्रोसेसर और एग्रीगेटर कैशफ्री
भी छंटनी करने वाले ग्रोथ स्टेज स्टार्टअप्स की सूची में शामिल हो गई है. सोर्सेज के मुताबिक, बेंगलुरु स्थित फर्म ने रिस्ट्रक्चरिंग एक्सरसाइज में 100 कर्मचारियों को निकाल दिया है. बता दें कि, कैशफ्री उन शुरुआती कंपनियों में से है जिसे आरबीआई ने पेमेंट एग्रीगेटर के रूप में मंजूरी दी थी.Edited by Vishal Jaiswal
- +0
- +0