OLA ने 24 घंटे में बेचे 10,000 S1 स्कूटर, 7 सितंबर से शुरू होगी डिलीवरी

Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 99,000 रुपये है. यह ओला का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है और इसकी टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटा है.

OLA ने 24 घंटे में बेचे 10,000 S1 स्कूटर, 7 सितंबर से शुरू होगी डिलीवरी

Friday September 02, 2022,

3 min Read

भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) के नेतृत्व वाली कैब एग्रीगेटर Olaकी इलेक्ट्रिक-व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Ola Electric ने 1 सितंबर को कहा कि उसने पहले बुकिंग के लिए बुकिंग विंडो खोलने के 24 घंटों के भीतर अपने लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर - एस 1 की (Electric Scooter Ola S1) 10,000 यूनिट्स बेची हैं.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि पहले बुकिंग पर डिलीवरी देश के सभी हिस्सों में 7 सितंबर से शुरू होगी.

बाकी ग्राहकों के लिए बुकिंग विंडो - जो पहले रिजर्व स्लॉट से चूक गए हैं - 2 सितंबर को खुलेंगे, यह कहते हुए कि बुकिंग ओला ऐप (Ola app) या ओला इलेक्ट्रिक की वेबसाइट के माध्यम से किया जा सकता है.

ओला ने कहा, "S1 स्कूटर, जिसे 99,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है, 5 फाइनेंस पार्टनर या किसी भी ऑफ़लाइन बैंकिंग या पसंद के वित्तीय संस्थान द्वारा पेश किए गए आसान फाइनेंस विकल्पों के माध्यम से भी लाभ उठाया जा सकता है. ईएमआई 2,999 रुपये से शुरू हो रही है."

OLa S1 को पहली बार 15 अगस्त को लॉन्च किया गया था. Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में पॉवर के लिए एक 3kWh के इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है. इसमें तीन तरह के राइडिंग मोड्स दिए गए हैं, इको मोड में यह स्कूटर 128 किमी की रेंज देता है, साथ ही नॉर्मल मोड पर यह 101 किमी और स्पोर्ट्स मोड पर यह 90 किमी की रेंज देने में सक्षम है. ओला का दावा है कि ये कार महज 4 सेकेंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ेगी और सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 500 किलोमीटर होगी. 

ओला ने कहा कि ईवी "95 किमी / घंटा की टॉप स्पीड" छू सकता है. यह वर्तमान में पोर्सिलेन व्हाइट, जेट ब्लैक, नियो मिंट, कोरल ग्लैम और लिक्विड सिल्वर रंगों में उपलब्ध है.

वहीं, अगर इसके डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो, ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन ओला S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर के जैसा ही लगता है. इसमें LED DRLs के साथ LED हेडलैंप, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और LED टेललाइट्स मिलती हैं. वहीं, ओला इलेक्ट्रिक देश की सबसे फास्ट इलेक्ट्रिक कार बनाने में जुटी है.

S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में MoveOS 3 समेत कंपनी के सभी सॉफ्टवेयर अपग्रेड मिलेंगे. इस स्कूटर कंपनी अपनी फ्यूचर फैक्ट्री में तैयार करेगी, जिसके बारे में यह दावा किया जाता है कि यह दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन फैक्ट्री है.

ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को ओला S1 प्रो के प्लेटफॉर्म पर ही विकसित किया गया है. ओला S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की 70,000 यूनिट पहले ही बिक चुकी हैं.