ओला मालामाल: Ola Electric ने 1 दिन में बेचे रिकॉर्ड 600 करोड़ रुपये के स्कूटर, हर सेकेंड में बिके 4 ई-स्कूटर
ओला ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेचने में एक नया रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी ने एक ही दिन में 600 करोड़ रुपये के S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं। इस बात की जानकारी कंपनी के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट के जरिए दी है।
ओला (Ola) के इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) Ola S1 को ग्राहकों से बेहद लोकप्रियता हासिल हुई है, यह इस बात से साफ हो जाता है कि कंपनी ने एक ही दिन में रिकॉर्ड 600 करोड़ रुपये से अधिक के स्कूटर बेच दिए। जिसका मतलब है कि ओला ने हर सेकेंड में 4 स्कूटर बेचे हैं। यह जानकारी ओला के को-फाउंडर भाविश अग्रवाल ने दी है।
भाविश अग्रवाल ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए बताया कि ओला इलेक्ट्रिक ने बिक्री के पहले दिन OlaS1 मॉडल के 600 करोड़ रुपये से अधिक के स्कूटर बेचे। कंपनी गुरुवार आधी रात से खरीदारी की प्रक्रिया बंद कर देगी। ओला इलेक्ट्रिक ने बुधवार को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री प्रक्रिया शुरू की थी, जिसके दो वेरिएंट हैं - OlaS1 और OlaS1 Pro
दोनों वेरिएंट, Ola S1 और Ola S1 Pro, की कीमत 99,999 रुपये और 129,999 रुपये है, बिना सब्सिडी को ध्यान में रखते हुए, जिसके बाद कीमतें कम होंगी।
अग्रवाल ने ट्वीट किया, ‘‘भारत ईवी के लिए प्रतिबद्ध है और पेट्रोल को खारिज कर रहा है! हमने अधिकतम चार स्कूटर प्रति सेकेंड की दर से बेचे और एक दिन में 600 करोड़ से अधिक की बिक्री की। आज आखिरी दिन है, खरीदारी आधी रात को बंद हो जाएगी।’’
अग्रवाल ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा कि खरीद प्रक्रिया शुरू होने के बाद उपभोक्ताओं ने ओला स्कूटरों की अभूतपूर्व संख्या में बुकिंग की।
कंपनी के अनुसार, इस स्कूटर की डिलिवरी अक्टूबर 2021 से शुरू होगी। खरीदारों को खरीद के 72 घंटों के भीतर अनुमानित डिलीवरी तारीख के बारे में बताया जाएगा।
YourStory की फ्लैगशिप स्टार्टअप-टेक और लीडरशिप कॉन्फ्रेंस 25-30 अक्टूबर, 2021 को अपने 13वें संस्करण के साथ शुरू होने जा रही है। TechSparks के बारे में अधिक अपडेट्स पाने के लिए साइन अप करें या पार्टनरशिप और स्पीकर के अवसरों में अपनी रुचि व्यक्त करने के लिए यहां साइन अप करें।
TechSparks 2021 के बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए यहां क्लिक करें।
Edited by Ranjana Tripathi