Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने वेलनेस ब्रांड Hoop में किया निवेश; ब्रांड एंबेसडर भी बनीं

गुरुग्राम स्थित Hoop की स्थापना 2022 में ट्विंकल उप्पल और सहर्ष अग्रवाल ने की है. इससे पहले दोनों McKinsey में बतौर कंसल्टेंट अपनी सेवाएं दे रहे थे. ट्विंकल और सहर्ष का कहना है कि वे राहत और रिकवरी को आधुनिक बनाने और फिटनेस को भारत की लाइफस्टाइल का हिस्सा बनाने के मिशन पर हैं.

ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने वेलनेस ब्रांड Hoop में किया निवेश; ब्रांड एंबेसडर भी बनीं

Wednesday July 03, 2024 , 3 min Read

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और महिला एथलीट पीवी सिंधु ने D2C वेलनेस ब्रांड Hoop में निवेश किया है. इसके साथ ही वह इसकी ब्रांड एंबेसडर भी बनीं हैं.

गुरुग्राम स्थित Hoop की स्थापना 2022 में ट्विंकल उप्पल और सहर्ष अग्रवाल ने की है. इससे पहले दोनों McKinsey & Company में बतौर कंसल्टेंट अपनी सेवाएं दे रहे थे. ट्विंकल और सहर्ष का कहना है कि वे राहत और रिकवरी को आधुनिक बनाने और फिटनेस को भारत की लाइफस्टाइल का हिस्सा बनाने के मिशन पर हैं. Hoop दर्द से राहत, मांसपेशियों की रिकवरी और नींद के लिए नैचुरल प्रोडक्ट्स की रेंज मुहैया करता है.

Hoop की को-फाउंडर ट्विंकल उप्पल ने कहा, "Hoop युवा भारत की अधूरी सेहत की जरूरतों से उभरा है. हमारी लाइफस्टाइल बदल गई है. कसरत के बाद मांसपेशियों की रिकवरी, खेल के दौरान चोट की लगना, लंबे समय तक बैठने से पीठ दर्द, तकनीकी उपकरणों से गर्दन में दर्द, स्क्रीनटाइम से नींद की परेशानी आदि से जूझना पड़ा रहा है. जबकि हमारी ज़रूरतें बदल गई हैं, अब मार्केट में कई तरह के इनोवेटिव प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं जो नए भारत की लाइफस्टाइल में फिट बैठते हैं."

पीवी सिंधु ने Hoop के साथ साझेदारी करने के अपने फैसले के बारे में पूछे जाने पर कहा, "बैडमिंटन में शारीरिक प्रदर्शन की सर्वोच्च आवश्यकता होती है. दर्द से राहत, मांसपेशियों की रिकवरी और नींद को प्राथमिकता देना मेरे जैसे एथलीटों के लिए महत्वपूर्ण है. मैंने महीनों तक Hoop के प्रोडक्ट्स को आजमाया और न केवल एथलीटों के लिए, बल्कि सक्रिय जीवन जीने पर ध्यान केंद्रित करने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए उनके मूल्य से अविश्वसनीय रूप से प्रभावित हुई. मैं भारत को सक्रिय जीवन जीने में मदद करने के उनके मिशन पर Hoop के साथ साझेदारी करके रोमांचित हूं."

olympic-medalist-pv-sindhu-invests-in-d2c-wellness-brand-hoop

Hoop की प्रोडक्ट रेंज

Hoop के को-फाउंडर सहर्ष अग्रवाल ने कहा, "हमें लगता है कि पीवी सिंधु हमारे ब्रांड की आदर्श प्रचारक हैं. वह वास्तव में एक चैंपियन की भावना का प्रतीक हैं और उनकी कहानी जबरदस्त धैर्य की है. वह बैडमिंटन विश्व चैंपियन बनने वाली पहली और एकमात्र भारतीय हैं, ओलंपिक में लगातार दो पदक जीतने वाली केवल दूसरी व्यक्तिगत भारतीय एथलीट हैं और दुनिया की सबसे अधिक भुगतान पाने वाली महिला एथलीटों में से एक हैं. सिंधु न केवल भारतीय खेल का चेहरा हैं, बल्कि फिटनेस में एक बेहद विश्वसनीय आवाज भी हैं. ओलंपिक 2024 के करीब होने के साथ, Hoop को हमारे ब्रांड में सिंधु के भरोसे पर गर्व है."

वेलनेस ब्रांड [Hoop] Peak XV Partners (पूर्व में Sequoia Capital India) के स्पार्क प्रोग्राम का हिस्सा है और इसे देश के कुछ सबसे उल्लेखनीय एंजल निवेशकों का समर्थन प्राप्त है, जैसे रोहित कपूर (सीईओ, Swiggy), अभिनव सिन्हा (सीओओ, OYO), नैय्या सग्गी (को-फाउंडर, The Good Glamm Group), सुहैल समीर (पूर्व सीईओ, BharatPe; पूर्व सीईओ, RPSG Consumer), शांतनु देशपांडे (फाउंडर, Bombay Shaving Company), कुणाल सूरी (पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर, Foodpanda India), सौरभ वशिष्ठ (को-फाउंडर, Simsim) अर्जुन वैद्य (फाउंडर, Dr. Vaidya's).

लैंसेट की एक लेटेस्ट स्टडी के अनुसार, WHO के मानदंडों के अनुसार अपर्याप्त शारीरिक गतिविधि के मामले में भारत 12वें स्थान पर है. हालांकि, युवा भारतीयों में यह प्रवृत्ति बदलती दिख रही है. वेलनेस तेजी से मिलेनियल्स और जेन जी के लिए शीर्ष प्राथमिकता बन रही है, जिसमें खोज रुचियों में 40% से अधिक की वृद्धि हुई है. वर्तमान में भारत में कंज्यूमर वेलनेस प्रोडक्ट्स का बाजार लगभग 20 अरब डॉलर का है, जो प्रति वर्ष 15% से अधिक की दर से बढ़ रहा है.

यह भी पढ़ें
जूते बनाने वाले स्टार्टअप Comet को Elevation Capital, Nexus Ventures से मिली 42.3 करोड़ रुपये की फंडिंग