कामकाजी महिलाओं के लिए मौका, 'WOMEN ON A MISSION अवार्ड्स 2019' के लिये करें अप्लाई
Rekha Balakrishnan
Friday January 18, 2019 , 3 min Read
आखिर क्यों हमें अपने आसपास काम करने वानी महिलाओं को पहचानते हुए उनके बारे में बात करने की आवश्यकता होती है? यह एक ऐसा सवाल है जो अक्सर पूछा जाता रहा है। एक तरफ जब हम बराबरी की बात करते हैं, वहीं दूसरी तरफ ऐसी बात करके क्या हम अति नहीं कर रहे हैं?
इस रिपोर्ट के अनुसार, भारत में महिला रोजगार दर 2005 में पहले से ही बेहद कम 35 प्रतिशत थी जो 2018 तक आते-आते और कम होकर सिर्फ 26 प्रतिशत रह गई है और मौजूदा आंकड़ों के अनुसार, 235 मिलियन ऐसी महिलाएं हैं जो कार्यबल में गायब हैं। क्या आप जानते हैं कि एक तरफ जब हमारी अर्थव्यवस्था आकार में दोगुनी से अधिक हो गई है, अभी भी 470 मिलियन ऐसी रोजगार योग्य महिलाएं हैं जो काम से दूर हैं।
यह 2019 है और अभी भी महिलाएं बराबरी का दर्जा पाने में नाकाम हैं। भेदभाव, पूर्वाग्रह, पुरुषवादी मानसिकता सहित तमाम ऐसे कारक अभी भी समाज में मौजूद हैं जो महिलाओं की नियोजनीयता और पेशेवर विकास में बाधक हैं। इन्हीं वजहों के चलते हमें उन्हें- उनकी उपलब्धियों, उनके साहस, उनकी सहनशक्ति और उनके जीवन में आगे बढ़ते जाने की इच्छा को पहचानते हुए मान्यता देनी चाहिये।
योरस्टोरी के जरिये हम इस मानसिकता को बदलने के लिये तत्पर हैं और ऐसा समाज बनाना चाहते हैं जो समानता, आर्थिक स्वतंत्रता, मान्यता और सराहना को सामने लाने में सहायक हो। हम 'WOMEN ON A MISSION अवार्ड्स 2019' के जरिये बराबरी की दुनिया को तैयार करने का बीड़ा उठाने वाले ऐसे ही बदलाव के वाहकों को एक मंच पर लाने का प्रयास कर रहे हैं।
6 मार्च को ललित अशोक, बेंगलुरु में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में बदलाव के वाहकों को एक नई पहचान मिलेगी और इस पर सार्थक बहस शुरू होगी कि कैसे कार्यक्षेत्रों में आगे आने के लिए महिलाओं को आकर्षित किया जा सकता है। इसके अलावा इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत ऐसी महिलाओं को भी सम्मानित किया जाएगा जो अधिक से अधिक महिलाओं को काम करने के लिये प्रेरित करने, उन्हें काम करना जारी रखने और कार्यबल के रूप में बढ़ाने में सहायक हैं।
विमन ऑन अ मिशन अवार्ड 2019 में 500 से अधिक इन्फ्लूएंसर्स के इस कार्यक्रम में भाग लेने की उम्मीद है और ऐसे में यह बदलाव की इन वाहकों से मिलने और इनके प्रयासों को आगे बढ़ाने का एक सुनहरा मौका है। 13 श्रेणियों में विभक्त विमन ऑन अ मिशन अवार्ड 2019 आपको बदलाव की मिसाल बनीं महिलाओं की उन रोचक कहानियों से रूबरू करवायेगा, जो एक नए भारत के निर्माण के काम में लगी हुई हैं।
इसमें पुरस्कारों के लिये नामांकन प्रक्रिया के जरिये अंतिम रूप दिया जाएगा। ऐसे में अगर आपको लगता है कि आप किसी मिशन पर हैं या फिर आपकी नजर में कोई ऐसा है जो दूसरों के लिये प्रेरणा का स्त्रोत हो सकता है तो आपको बिना समय गंवाए विमन ऑन अ मिशन अवार्ड 2019 के लिये आवेदन करना चाहिये।
यह भी पढ़ें: डिलिवरी स्टार्टअप शुरू कर रेवती ने हजारों गरीब महिलाओं को दिया रोजगार