यूट्यूब पर राज्यसभा टीवी के 40 लाख से अधिक सब्सक्राइबर, उपराष्ट्रपति ने दी बधाई
आरएसटीवी का स्वामित्व और संचालन राज्यसभा करता है और इसकी शुरुआत 2011 में हुई थी। केबल टेलीविजन नेटवर्क चैनल पर राज्यसभा की कार्यवाही का प्रसारण होता है। राज्यसभा की कार्यवाही के सीधे प्रसारण के अलावा आरएसटीवी पर संसदी मामलों और मौजूदा विषयों पर गंभीर विश्लेषण होते हैं।
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने यूट्यूब पर राज्यसभा टीवी (आरएसटीवी) के 40 लाख से अधिक सब्सक्राइबर होने पर बृहस्पतिवार को चैनल को बधाई दी।
ऊपरी सदन के सभापति ने कई ट्वीट किए। उन्होंने कहा कि
‘‘यह जानकर खुशी हुई कि यूट्यूब पर आरएसटीवी के सब्सक्राइकर की संख्या 40 लाख को पार कर गई है।’’
नायडू ने कहा कि अगस्त 2017 में यूट्यूब पर आरएसटीवी के सब्सक्राइबर की संख्या 4.5 लाख थी और बीते 29 महीने में इसके दायरे में 888 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि हुई।
उन्होंने कहा,
‘‘ये बातें एक सूचनाप्रद एवं शैक्षिक मंच के तौर पर चैनल की तेजी से बढ़ती अपील को बताती हैं। यह सही सामग्री और गंभीर प्रस्तुति देखने की दर्शकों की जिजीविषा को भी दर्शाता है। इस उपलब्धि के लिए मैं सभी संबंधित लोगों को बधाई देता हूं।’’
आरएसटीवी का स्वामित्व और संचालन राज्यसभा करता है और इसकी शुरुआत 2011 में हुई थी।
केबल टेलीविजन नेटवर्क चैनल पर राज्यसभा की कार्यवाही का प्रसारण होता है। राज्यसभा की कार्यवाही के सीधे प्रसारण के अलावा आरएसटीवी पर संसदीय मामलों और मौजूदा विषयों पर गंभीर विश्लेषण होते हैं।
इस बीच नायडू ने संसदीय कार्यवाही के प्रसारण पर खर्च कम करने और अतिरिक्त खर्च में कटौती करने के मकसद से लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी के विलय के लिए छह सदस्यीय समिति का गठन किया है।
राज्यसभा टीवी के प्रसिद्द टीवी शो
संविधान: द मेकिंग ऑफ़ इंडिया (राज्यसभा टीवी) - यह भारतीय संविधान के निर्माण पर आधारित दस-भाग की टेलीविजन मिनी-सीरीज़ है. इसका निर्देशन श्याम बेनेगल ने किया है। शमा जैदी और अतुल तिवारी श्रृंखला के लेखक हैं। इस शो का प्रीमियर 2 मार्च, 2014 को राज्यसभा टीवी चैनल पर किया गया था।
द बिग पिक्चर (यूपीएससी के लिए राज्यसभा टीवी कार्यक्रम) - द बिग पिक्चर एक दैनिक कार्यक्रम है जिसमें वर्तमान राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय महत्व के विषय पर चर्चा की जाती है।
पॉलिसी वॉच (राज्यसभा टीवी) - यह एक और शो है जो राज्यसभा टीवी पर प्रसारित होता है। शो का उद्देश्य विषय विशेषज्ञों के साथ हमारे देश में हुए आर्थिक विकास पर चर्चा करना है।
(Edited by रविकांत पारीक )