NEET 2022: महिला कैंडिडेट्स को OYO देगी 60% तक की छूट, जानें कैसे मिलेगा फायदा
NEET का आयोजन सभी मेडिकल इंस्टीट्यूशंस में अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए National Testing Agency करती है.
ने NEET 2022 में अपीयर होने वाली महिला उम्मीदवारों के लिए डिस्काउंट स्कीम की घोषणा की है. इसके तहत अगर महिला कैंडिडेट अपने एग्जामिनेशन सेंटर वाली जगहों पर OYO होटलों में रुकती हैं तो उन्हें 60 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी. नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 17 जुलाई को भारत के 497 शहरों के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा.
इस परीक्षा में 18 लाख से अधिक उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है. OYO ने कहा कि छूट योजना दो दिनों के लिए वैध है- 16 जुलाई और 17 जुलाई 2022. OYO ने बयान में कहा, "NEET परीक्षा रविवार, 17 जुलाई, 2022 को पूरे भारत के 497 शहरों में आयोजित होने वाली है. OYO ने महत्वपूर्ण परीक्षा केंद्रों पर आवास आवश्यकताओं के साथ भारत की इच्छुक महिला उम्मीदवारों को सपोर्ट करने का वादा किया है."
कैसे मिलेगी छूट
महिला उम्मीदवारों को इस छूट का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले OYO ऐप को डाउनलोड करना होगा. इसके बाद परीक्षा केंद्र के पास एक वैध पार्टिसिपेटिंग होटल ढूंढने के लिए रेड 'नियरबाई' आइकन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद कूपन कोड 'NEETJF' को सिलेक्ट करना होगा और Book Now and Pay at Hotel बटन दबाना होगा. OYO का यह भी कहना है कि NEET 2022 अपीयरिंग कैंडिडेट्स को सभी पार्टिसिपेटिंग होटलों में वाईफाई और एसी की सुविधा मिलेगी. NEET का आयोजन सभी मेडिकल इंस्टीट्यूशंस में अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए National Testing Agency करती है.
Edited by Ritika Singh