नक्सलियों द्वारा लगाए गई 60 से ज्यादा बारुदी सुरंगों को अर्धसैनिक बलों ने किया निष्क्रिय
औरंगाबाद (बिहार), जिले के अति नक्सल प्रभावित मदनपुर थाना अंतर्गत कनौदी गांव के दक्षिण पहाड़ी इलाके में कोबरा 205 और सीआरपीएफ 153 बटालियन ने 60 से ज्यादा बारूदी सुरंगों को सोमवार को निष्क्रिय कर नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जंगली इलाकों में नक्सलियों की टोह में निकले सीआरपीएफ 153 बटालियन और कोबरा 205 के जवानों ने पगडंडी के बगल में लगाए गए 60 से ज्यादा बारूदी सुरंग बरामद कर उन्हें निष्क्रिय कर दिया।
राजेश ने बताया कि नक्सलियों की इस साजिश की भनक सुरक्षा बलों को समय रहते लग गई और उक्त जगह को सीआरपीएफ और कोबरा जवानों ने सील कर सभी बारूदी सुरंगों को जमीन से निकाल कर उन्हें निष्क्रिय कर दिया।
ढाई ढाई किलोग्राम के ये सभी बारूदी सुरंग 400 मीटर की परिधि में लगातार लगाये गए थे।
खोज अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक :अभियान: के अलावा सीआरपीएफ के उपमहानिरक्षक संजय कुमार, 153 बटालियन के कमांडेंट सौरभ चौधरी, कोबरा 205 के कमांडेंट दिलीप कुमार श्रीवास्तव तथा सहायक कमांडेंट बी श्रवन कुमार मौजूद थे ।