Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

Paytm फाउंडर विजय शेखर शर्मा पेमेंट डिवाइसेज के लिए चाहते हैं PLI योजना

पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा कि कंपनी ने भारत में साउंडबॉक्स डिवाइसेज का निर्माण शुरू कर दिया है, हालांकि स्थानीय उत्पादन पर आयातित उपकरणों की तुलना में अधिक टैक्स लगता है.

फिनटेक कंपनी One97 Communications, जो Paytm की पैरेंट कंपनी है, चाहती है कि सरकार स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए पेमेंट डिवाइसेज को PLI योजना के तहत लाए. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा कि कंपनी ने भारत में साउंडबॉक्स डिवाइसेज का निर्माण शुरू कर दिया है, हालांकि स्थानीय उत्पादन पर आयातित उपकरणों की तुलना में अधिक टैक्स लगता है.

शर्मा ने पेमेंट साउंडबॉक्स के दो नए मॉडल लॉन्च करने की घोषणा करते हुए कहा कि भारत एक सेवा प्रधान देश है और रोजगार सृजन के लिए मैन्युफैक्चरिंग की ओर जाने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि भारत में सॉफ्टवेयर बनाना और ऑपरेट करने के लिए चीन से उपकरण आयात करना - यह देश को टेक्नोलॉजी के पूर्ण लाभ से वंचित कर रहा है.

शर्मा ने कहा, "पेटीएम साउंडबॉक्स पूरी तरह से भारत में बने हैं. हमने साउंडबॉक्स का स्वदेशीकरण किया है. जैसा कि हम सभी जानते हैं, हम एक नई चीज के दबाव में हैं. जब साउंडबॉक्स विदेश से आते हैं, तो उन पर शुल्क नहीं लगाया जाता है, लेकिन हमें शुल्क का भुगतान करना पड़ता है. सरकार से मेरा अनुरोध है कि पेमेंट डिवाइसेज पर पीएलआई घोषित की जाए."

कंपनी ने व्यापारियों के लिए पेटीएम पॉकेट साउंडबॉक्स और पेटीएम म्यूजिक साउंडबॉक्स लॉन्च किया.

साउंडबॉक्स का उपयोग करने वाले व्यापारियों को पैसे प्राप्त होने पर पेमेंट अलर्ट के बारे में सुनने को मिलता है. नए म्यूजिक साउंडबॉक्स के साथ, वे अपने फोन को डिवाइस से कनेक्ट कर सकेंगे और संगीत भी सुन सकेंगे.

उन्होंने कहा, "मेरी कल्पना है कि इस देश में अगले 3-5 वर्षों में 4-5 करोड़ साउंडबॉक्स इंस्टॉल किए जाने चाहिए."

30 जून, 2023 तक, कंपनी के पास साउंडबॉक्स और कार्ड मशीन जैसे पेटीएम पेमेंट डिवाइसेज के लिए 79 लाख से अधिक व्यापारियों का सदस्यता आधार था.

यह भी पढ़ें
बिन्नी बंसल, Accel ने तगड़ा मुनाफा लेकर बेची Flipkart से हिस्सेदारी: रिपोर्ट