कोरोना वायरस: क्रिकेटर ऐसे मना रहे हैं विकेट लेने का जश्न, गले लगाने के पल में मेनटेन की सोशल डिस्टेंसिंग
मैच के दौरान एंडरसन ने विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए सोशल डिस्टेन्सिंग को बखूबी सुनिश्चित किया है।
कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत के साथ ही एक ओर जहां खेलों को बंद कर दिया गया, वहीं इस संक्रमण से उबरने के लिए सोशल डिस्टेन्सिंग को नए सामान्य के तौर पर स्वीकार किया गया। अब खेल फिर से वापसी करने को तैयार हैं, सब कुछ पहले जैसा नहीं रह गया है।
खेलों में सेलिब्रेशन के तरीकों से लेकर दर्शकों की उपस्थिती तक लगभग सब बदल चुका है। ऐसा ही नज़ारा इंग्लैंड में क्रिकेट के मैदान पर देखने को मिला, जहां 3 दिवसीय इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मैच का आयोजन किया गया था। यह अभ्यास मैच इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच होने जा रही कोविड महामारी के बाद होने जा रही पहली अंतर्राष्ट्रीय सिरीज़ के पहले खेला गया है।
बुधवार को एजेस बाउल में टीम बटलर और टीम स्टोक्स के बीच हुए मैच में जब इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन सीधे एक्शन में दिखे और उन्होंने अभ्यास मैच के पहले दिन ही टीम स्टोक्स के लिए सबसे अधिक ओवर फेंके। एंडरसन ने इस दौरान 3 रन प्रति ओवर से भी कम देते हुए 2 विकेट भी चटका लिए।
विकेट लेने के बाद एंडरसन ने जिस तरह जश्न मनाया, इस महामारी के संदर्भ में वह एक चर्चा का विषय बन गया। इस दौरान कोई एक-दूसरे से गले नहीं मिला, ना ही किसी ने एक-दूसरे को हाई-फाइव किया। एंडरसन ने विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए सोशल डिस्टेन्सिंग को बखूबी सुनिश्चित किया।
इससे जुड़ा वीडियो इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है, जिसे अब तक 57 हज़ार से अधिक बार देखा जा चुका है।
एंडरसन ने अपने कोहनी का उपयोग अपने टीम के साथियों को छुए बिना जश्न मनाने के लिए किया। अभ्यास मैच के दौरान ओवरों के बीच में इंग्लैंड के खिलाड़ियों को हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए देखा गया। यहां तक कि अतिरिक्त खिलाड़ी जो मैदान पर ड्रिंक्स ले जा रहे थे, वे भी दस्ताने पहने हुए थे।
इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने इस दौरान यह सुनिश्चित किया कि वे कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए खेल की सुरक्षित वापसी के लिए आईसीसी के दिशानिर्देशों का पालन करें।