कश्मीर के ये पेंशनर कोरोना के खिलाफ जंग में कर रहे हैं मदद, पीएम मोदी ने खुद की तारीफ
जम्मू-कश्मीर के निवासी राज मेंगी पेंशनर हैं, लेकिन वे अपने सीमित संसाधनों के बीच कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बड़ा योगदान दे रहे हैं।
कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में देश का हर नागरिक अपने स्तर पर सहयोग कर रहा है। इस दौरान ऐसे कई नाम सामने आ रहे हैं जो निस्वार्थ भाव से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सहयोग कर रहे हैं। ऐसा ही एक नाम योग राज मेंगी का है, जिनके कार्य की प्रशंसा प्रधानमंत्री मोदी ने भी की है।
योग राज मेंगी पेंशनर हैं और जम्मू कश्मीर के रियासी शहर के निवासी हैं। राज मेंगी ने अपनी पेंशन की मदद से अब तक 6 हज़ार से अधिक मास्क का निर्माण कर उन लोगों में बांटे हैं जो कोरोना के खिलाफ सबसे आगे आकर लड़ाई लड़ रहे हैं।
मेंगी सीमित संसाधनों के बावजूद कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रहे लोगों के लिए कुछ करना चाहते थे। वे खुद ही सिलाई मशीन से मास्क का निर्माण करते हैं। न्यूज़ एजेंसी पीआईबी ने राज मेंगी का वीडियो ट्वीटर पर शेयर किया है।
पीएम मोदी ने ट्वीटर के माध्यम से खुद उनके इस कार्य की सराहना करते हुए लिखा है कि, “ऐसे नागरिकों पर गर्व है। ये कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में अधिक ताकत जोड़ रहे हैं।”
गुरुवार देर रात तक देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के 13,171 मामले सामने आए हैं, जिनमें 1734 लोग इससे रिकवर हुए हैं।