दीपिका की फिल्म छपाक की टिकट स्पॉन्सर कर रहे हैं लोग, JNU जाने के बाद हो रहा था दीपिका का विरोध
दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाकर छात्रों से मिलने के बाद ट्वीटर दो धड़ों में बट गया। एक ओर लोगों ने दीपिका की फिल्म छपाक को बायकॉट करने की धमकी दी, तो वहीं कुछ लोग छपाक की टिकट भी स्पॉन्सर कर रहे हैं।
हाल ही में जेएनयू में नकाबपोश गुंडों द्वारा किए गए हमले में घायल छात्रों के समर्थन में बड़ी संख्या में लोग सामने आ रहे हैं, हालांकि फिर भी इस दौरान देश दी धड़ों में बंटा हुआ दिखाई देता है। हमले को लेकर लेफ्ट और एबीवीपी ने एक दूसरे पर आरोप लगाए हैं, हालांकि मामले की जांच के भी आदेश जारी कर दिये गए हैं।
इस हमले के बाद बड़ी संख्या में लोग घायल छात्रों के समर्थन में आ खड़े हुए हैं, इनमें आम लोगों के साथ राजनेता और फिल्म जगत से जुड़ी हुई हस्तियाँ भी शामिल हैं।
छात्रों के समर्थन में फिल्म जगत से जुड़े कई बड़े नाम इस समय हमले का विरोध कर रहे हैं, इनमें निर्देशक अनुराग कश्यप, विशाल भारद्वाज, नीरज घेयवान और लेखक वरुण ग्रोवर के साथ ही अन्य नाम भी शामिल हैं।
लेकिन हाल ही में इस लिस्ट में एक नया नाम जुड़ गया और वो है दीपिका पादुकोण का। दीपिका अपनी आगामी फिल्म छपाक के प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली में थी, तभी वो जेएनयू हमले में घायल हुईं जेएनयूएसयू की अध्यक्ष आइशी घोष से मिलने जेएनयू कैंपस पहुँच गई।
दीपिका द्वारा छात्रों के समर्थन में जेएनयू जाने के बाद से ही इंटरनेट पर दीपिका के समर्थन और विरोध दोनों ही जगह कई तरह के कैम्पेन शुरू हो गए। कुछ लोगों ने दीपिका की फिल्म छपाक का बायकॉट करने का ऐलान कर दिया, तो बड़ी संख्या में लोग छपक के समर्थन में आ गए।
इसी के साथ दीपिका के समर्थन में लोगों ने फिल्म छपाक की टिकटों को स्पॉन्सर करना शुरू कर दिया। ऐसा ही कुछ किया ‘ऑफिशियल पीइंग ह्यूमन’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाले रमित वर्मा ने जिन्होने दीपिका का समर्थन करते हुए अधिकारों से वंचित बच्चों के लिए काम करने वाले एनजीओ के लिए इस फिल्म की 100 टिकटों की पेशकश की है।
रमित ने अपने ट्वीट में लिखा,
"अधिकारों से वंचित बच्चों के लिए काम करने वाले एनजीओ के लिए मैं छपाक की 100 टिकटें स्पॉन्सर कर रहा हूँ। अंध-भक्तों को छपाक फिल्म को बायकॉट करने दो, हम देश भक्त हर बहादुर भारतीय के काम को प्रमोट करेंगे और देश के संविधान को बचाने के लिए बोलेंगे।"
दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है, जिसका निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है। फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है।