अमेरिका में लॉकडाउन के बीच की ये तस्वीरें बताती हैं कि दुनिया अब बच जाएगी
अमेरिका में लॉकडाउन के बीच कुछ तस्वीरें ऐसी सामने आई हैं जो हर तरफ चर्चा बटोर रही हैं।
कोरोनावायरस के चलते इस समय लगभग पूरे विश्व में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है, इस बीच अमेरिका से एक बेहद दिलचस्प फोटो सामने आई हैं। कोरोना वायरस के चलते अमेरिका में भी लॉकडाउन जारी है, जिसके चलते वहाँ का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इसी बीच वहाँ के डेंवर शहर में कुछ लोग लॉकडाउन का विरोध करने के लिए इकट्ठा हो रहे थे, लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया।
बीते रविवार डेंवर के कोलोराडो में कुछ लोग लॉकडाउन का विरोध करने के लिए एकत्र हो रहे थे, इसी बीच कुछ स्वास्थ्य वर्कर आए और रास्ता रोक कर खड़े हो गए।
प्रदर्शन करने जा रहे लोगों की कारों के आगे खड़े स्वास्थ्य वर्कर की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। कारों के सामने खड़े स्वास्थ्यकर्मी हाथों और दास्तानें और चेहरे पर मास्क लगाए हुए हैं। इन तस्वीरों को एक पत्रकार ने खींचा है, जो फेसबुक और अन्य तमाम सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
सोशल मीडिया पर लोग इन स्वास्थ्यकर्मियों की जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोग इन्हे हीरो बता रहे हैं।
गौरतलब है कि अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के 7 लाख 65 हज़ार मामले सामने आए हैं, जबकि 40 हज़ार से अधिक लोग इसके चलते अपनी जान गंवा चुके हैं।
वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमण के 24 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं, जबकि 6 लाख से अधिक लोग इससे रिकवर हो चुके हैं।