पीएम मोदी ने कोविड-19 से प्रभावित रहे साल 2020 पर लोगों से मांगी उनकी राय
पीएम मोदी ने 27 दिसम्बर को उनकी ‘मन की बात’ कार्यक्रम से पहले लोगों से उनकी राय मांगी है, जो इस साल का आखिरी प्रसारण होगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 से प्रभावित रहे साल 2020 पर शुक्रवार को लोगों से उनकी राय मांगी और आने वाले साल से उनकी उम्मीदों के बारे में भी पूछा।
पीएम मोदी ने 27 दिसम्बर को उनकी ‘मन की बात’ कार्यक्रम से पहले लोगों से उनकी राय मांगी है, जो इस साल का आखिरी प्रसारण होगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘इस साल को आप किस तरह बयां करेंगे? 2021 से आपकी क्या उम्मीदे हैं? 27 दिसम्बर को #‘मन की बात’ के इस साल के आखिरी कार्यक्रम से पहले अपने विचार साझा करें। ‘MyGov’, ‘NaMo’ एप पर अपने विचार साझा करें या 1800-11-7800 नंबर पर अपना संदेश रिकॉर्ड करें।’’
‘मन की बात’ के मासिक कार्यक्रम में विभिन्न मुद्दों पर पीएम मोदी रेडियो पर लोगों के साथ अपने विचार साझा करते हैं। गौरतलब है कि ये पूरा साल कोरोना वायरस महामारी के कारण काफी चुनौतीपूर्ण रहा है। देश में वायरस को काबू करने के लिए लॉकडाउन भी करना पड़ा।
(साभार: PTI)