लॉकडाउन बढ़ा रहे हैं पीएम मोदी! इतने दिनों तक और चलेगा लॉकडाउन
कोरोना वायरस के चलते देश में लागू लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने के लिए कई मुख्यमंत्रियों ने पीएम मोदी को सुझाव दिया है।
कोरोना वायरस के बीच देश में लॉकडाउन जारी है। आज प्रधानमंत्री मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात कर मौजूदा हालत को लेकर चर्चा की है। इस मीटिंग के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट किया है जिससे लॉकडाउन की अवधि को लेकर संशय खत्म होता नज़र आ रहा है।
प्रधाममंत्री मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों से लॉकडाउन की अवधि को लेकर राय मांगी थी। अब अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा है कि पीएम मोदी लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने को लेकर राजी हैं। संकेत हैं कि यह लॉकडाउन 2 हफ्तों के लिए बढ़ाया जा सकता है।
केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘पीएम ने लॉकडाउन का विस्तार करने का सही फैसला लिया है। आज, भारत की स्थिति कई विकसित देशों की तुलना में बेहतर है क्योंकि हमने लॉकडाउन की शुरुआत की थी। अगर इसे अभी रोक दिया जाता है तो सभी फायदे बेकार हो जाएंगे। इसे मजबूत करने के लिए अवधि बढ़ानी होगी।’
अभी प्रधानमंत्री मोदी या केंद्र सरकार की तरफ से इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, हालांकि कई राज्यों ने अपने स्तर पर लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया है, इसमें उड़ीसा और महाराष्ट्र समेत कई राज्य शामिल हैं।
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 8 हज़ार 62 तक पहुँच गई है, जबकि 896 लोग इससे रिकवर हो चुके हैं।