'मन की बात' में बोले पीएम मोदी, 'मैंने और मेरी मां ने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा लीं, आप भी लगवाएं'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 78वें एपिसोड में देशवासियों को संबोधित किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” की 78वीं कड़ी की शुरूआत में ओलंपिक खेलों को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने MyGov वेबसाइट पर ओलंपिक्स को लेकर चल रहे क्विज़ में भाग लेने की अपील की।
पीएम मोदी ने कहा, “जब टैलेंट, डेडीकेशन, डिटरमिनेशन और स्पॉर्ट्समैन स्पिरिट एक साथ मिलते हैं, तब जाकर कोई चैंपियन बनता है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में जाने वाले खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने, वैक्सीन लगवाने की अपील की। साथ ही बारिश का पानी संचित करने और आयुर्वेद को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की भी अपील की।
पीएम मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में हाल ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एक दिन में सर्वाधिक वैक्सीनेशन के रिकॉर्ड की चर्चा की। इस दौरान मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के भीमपुर ग्राम पंचायत डुलारिया निवासी राजेश हिरावे से फोन पर बात की और उनसे टीकाकरण को लेकर जानकारी ली। ग्रामीण के टीका न लगवाने की बात सुन पीएम मोदी ने कहा कि मैं और मेरी मां ने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली हैं। आप भी वैक्सीन लगवाएं। पीएम मोदी ने कहा कि यदि कोई ये कह रहा कि कोरोना चला गया तो भ्रम में मत रहिए। ये बहुरुपिया बीमारी है।
पीएम ने कहा कि एक साल पहले सबके समाने सवाल था कि वैक्सीन कब आएगी? आज हम एक दिन में लाखों लोगों को मेड इन इंडिया वैक्सीन मुफ्त में लगा रहे हैं। यही तो नए भारत की नई ताकत है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के दो रास्ते हैं। एक वैक्सीन लगवाएं और दूसरा मास्क लगाएं और अन्य प्रोटोकॉल का पालन करें। उन्होंने ग्रामीणों से बात करते हुए सभी से यह कहने की अपील की कि जब भी आपका नंबर आए, कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं।
पीएम ने गांव में क्वारंटीन सेंटर बनाए जाने, अन्य प्रोटोकॉल बनाने का जिक्र करते हुए गांवों की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि गांव के हर एक व्यक्ति को कोविड टीका लगना चाहिए। हमें सुस्त नहीं पड़ना है। किसी भ्रांति में नहीं रहना है।
प्रधानमंत्री मोदी ने जल संरक्षण के लिए हो रहे प्रयासों का भी 'मन की बात' कार्यक्रम में जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि वह जल संरक्षण को देश सेवा का एक रूप मानते हैं। हमे पानी बचाना है और मानसून से घबराना नहीं है। इसी कड़ी में पीएम ने जल संरक्षण के क्षेत्र में किए कार्यों के लिए उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के शिक्षक भारती की चर्चा की और उनके कार्यों की सराहना भी की। पीएम ने कहा कि गांव के खेतों में मेड़ बनाए और इससे पानी बचाएं। हमें भारती से प्रेरणा लेकर पानी बचाना चाहिए। इस मौसम में हमें पानी को बर्बाद नहीं होने देना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने देशवासियों को संबोधित करते हुए आयुर्वेद की भी चर्चा की। पीएम ने उत्तराखंड के पारितोष के गिलोय को लेकर पत्र और मध्य प्रदेश के राम लोटन कुशवाहा की चर्चा की और कहा कि स्थानीय वनष्पतियों के माध्यम से आपके क्षेत्र की पहचान भी बढ़ेगी और आय का नया स्रोत भी मिलेगा। पीएम ने कहा कि रामलोटन ने अपने खेत में एक देशी म्यूजियम बनाया है। इस म्यूजियम में उन्होंने सैकड़ों औषधीय पौधों और बीजों का संग्रह किया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे की चर्चा करते हुए पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉक्टर बिधान चंद्र रॉय को याद किया।
पीएम ने कहा कि 1 जुलाई को हम राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाएंगे। ये दिन देश के महान चिकित्सक और स्टेट्समैन डॉक्टर बीसी राय की जन्म-जयंती को समर्पित है। कोरोना-काल में डॉक्टरों के योगदान के हम सब आभारी हैं। हमारे डॉक्टर्स ने अपनी जान की परवाह न करते हुए हमारी सेवा की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ लोग हैं, जो डॉक्टर्स की मदद के लिए भी काम कर रहे हैं। मोदी ने 'मन की बात' गुरुप्रसाद का पत्र पढ़ा। गुरुप्रसाद ने पीएम मोदी के 'मन के बात' कार्यक्रम में अब तक की तमिलनाडु के लिए कही गई बात का संकलन कर एक ई-बुक तैयार की है। इस ई-बुक को नमो एप पर अपलोड करने का निवदेन भी किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने खुद को तमिल संस्कृति का बड़ा प्रशंसक बताया और कहा कि गुरुप्रसाद की इस ई-बुक को नमो एप पर अपलोड करूंगा। पीएम मोदी ने इंडिया फर्स्ट का मंत्र दिया और कहा कि हमारे हर फैसले का यही आधार होना चाहिए।
प्रधानमंत्री मोदी ने युवा लेखकों की तारीफ करते हुए कहा कि 20वीं और 21वीं सदी में जन्में युवा भी 19वीं सदी के स्वतंत्रता संग्राम को लेकर जानकारी जुटा रहे हैं और लिख रहे हैं। पीएम ने देशवासियों से अमृत महोत्सव से जुड़ने की भी अपील की।