1 अप्रैल से डाकघर स्कीम्स को लेकर हो रहे हैं ये 3 बदलाव, आपके फायदे की है बात
बचत खाता मिलाकर डाकघर की कुल 9 सेविंग्स स्कीम्स हैं. इन्हें स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स कहा जाता है.
अगर डाकघर (Post Office) में खाता है या फिर नए वित्त वर्ष (FY24) की शुरुआत के साथ ही किसी डाकघर स्कीम (Post Office Scheme) के तहत खाता खुलवाना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल 1 अप्रैल 2023 यानी वित्त वर्ष 2023-24 की शुरुआत से डाकघर स्कीम्स से जुड़े 3 नियम बदलने वाले हैं. हालांकि इस बदलाव से आपको कोई नुकसान नहीं होगा, बल्कि बात फायदे की है. आइए जानते हैं कि 1 अप्रैल से डाकघर में क्या बदलने वाला है...
खाते से मोबाइल नंबर की लिंकिंग अनिवार्य
डाकघर 1 अप्रैल 2023 से खातों के साथ मोबाइल नंबर की लिंकिंग अनिवार्य करने जा रहा है. इसलिए खाताधारकों को जल्द से जल्द अपना मोबाइल नंबर अपने डाकघर खाते में अपडेट करा लेने को कहा जा रहा है. इस बारे में इंडिया पोस्ट (India Post) की ओर से ट्वीट भी किया जा चुका है. इंडिया पोस्ट की ओर से डाकघर के सभी खाताधारकों को सूचित किया गया है कि 1 अप्रैल 2023 से डाकघर खाते में/से किसी भी तरह के वित्तीय ट्रांजेक्शन के लिए मोबाइल नंबर की लिंकिंग अनिवार्य होगी. इसलिए डाकघर के सभी खाताधारकों को सलाह दी जाती है कि खाते की सिक्योरिटी सुनिश्चित करने के लिए अपने डाकघर खाते में मोबाइल नंबर तुरंत अपडेट कराएं. डाकघर खाते में मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए खाताधारक को निकटतम डाकघर शाखा जाना होगा.
मंथली इनकम स्कीम की डिपॉजिट लिमिट दोगुनी
1 अप्रैल 2023 से डाकघर की मंथली इनकम स्कीम (MIS) के तहत अधिकतम जमा की सीमा दोगुनी होकर 9 लाख रुपये होने वाली है. इसका ऐलान बजट 2023 को पेश किए जाने के दौरान किया गया था. MIS में जमा की जाने वाली रकम पर निवेशकों को हर महीने एक तय कमाई का मौका रहता है. वर्तमान में MIS के तहत सिंगल अकाउंट के मामले में अधिकतम 4.5 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है. वहीं जॉइंट अकाउंट के मामले में यह सीमा 9 लाख रुपये है. लेकिन वित्त वर्ष 2023-24 यानी 1 अप्रैल से सिंगल अकाउंट के मामले में अधिकतम 9 लाख रुपये और जॉइंट अकाउंट में अधिकतम 15 लाख रुपये का निवेश किया जा सकेगा. जनवरी-मार्च 2023 तिमाही के लिए MIS पर ब्याज दर 7.1 प्रतिशत सालाना है.
SCSS की डिपॉजिट लिमिट भी दोगुनी
डाकघर की सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) के तहत भी 1 अप्रैल 2023 से अधिकतम जमा की सीमा दोगुनी होकर 30 लाख रुपये होने वाली है. वर्तमान में यह सीमा 15 लाख रुपये है. यह घोषणा भी वित्त वर्ष 2023-24 के बजट भाषण के दौरान हुई थी. SCSS में निवेश केवल एक ही बार एकमुश्त किया जा सकता है, जो मिनिमम 1000 रुपये से शुरू है. SCSS पर जनवरी-मार्च 2023 तिमाही के लिए ब्याज दर 8% सालाना है. डिपॉजिटर, इंडीविजुअली या अपनी पत्नी/पति के साथ जॉइंट में एक से ज्यादा खाते भी रख सकता है.