प्रकाश राज ने 44 दिनों बाद मजदूरों को अपने फार्म हाउस से किया विदा, भावुक मैसेज के साथ शेयर की तस्वीरें
इसके पहले भी प्रकाश राज ने कहा था कि वो किसी भी हालत में जरूरतमंदों की मदद करेंगे फिर चाहें उन्हे इसके लिए ऋण ही क्यों न लेना पड़ जाए।
लॉकडाउन क इस कठिन समय में मशहूर एक्टर प्रकाश राज लोगों की लगातार मदद करने के चलते हमेशा चर्चा में रहे हैं। प्रकाश राज ने अपने फार्म हाउस में बड़ी संख्या मजदूरों को आश्रय दिया था, अब प्रकाश राज ने कुल 44 दिनों बाद इन मजदूरों को उनके घर के लिए रवाना किया है। इसकी तस्वीरें प्रकाश राज ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं।
प्रकाश राज ने अपने ट्वीट में बताया है कि इतने दिनों उनके साथ रहे मजदूरों से उन्हे काफी कुछ सीखने को मिला है और अब वे लोग उन्हे बहुत याद आएंगे।
शेयर की गईं तस्वीरों में प्रकाश राज मजदूरों के साथ खड़े हुए नज़र आ रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रकाश राज ने लिखा, “KTRTRS और तेलंगाना डीजीपी इस सुरक्षित यात्रा के लिए आपका आभार। 44 दिनों तक उन्हे आश्रय देना और उनके साथ फार्म शेयर करना। मुझे उनकी याद आएगी। प्यार और ज़िंदगी से जुड़ी उनकी कहानियों से काफी कुछ सीखने को मिला। एक नागरिक के तौर पर मुझे गर्व है, मैंने इन्हे नीचे गिरने नहीं दिया। मैंने आशा रखी और साझाकरण को मनाया।”
इसके पहले भी प्रकाश राज ने एक ट्वीट के जरिये अपनी वर्तमान आर्थिक हालत का जिक्र किया था लेकिन तब उन्होने कहा था कि वो किसी भी हालत में जरूरतमंदों की मदद करेंगे फिर चाहें उन्हे इसके लिए ऋण ही क्यों न लेना पड़ जाए।
देश में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और ये आंकड़े 53 हज़ार पार कर चुके हैं, जबकि देश में 15 हज़ार से अधिक लोग इससे रिकवर भी हुए हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन की अवधि को तीसरी बार बढ़ाया गया है।