प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड के गुमला जिले में लेमनग्रास की खेती करने के प्रयास की सराहना की
रांची, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में गुमला जिले के बिशुनपर क्षेत्र में स्वयं सहायता समूहों द्वारा ‘लेमनग्रास’ की संयुक्त रूप से खेती करने के प्रयास की रविवार को सराहना की।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मासिक 'मन की बात' रेडिया संबोधन में कहा कि बिशुनपुर में इन दिनों 30 से ज्यादा समूह संयुक्त रूप से ‘लेमनग्रास’ की खेती कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि लेमनग्रास चार महीनों में तैयार हो जाता है और इसके तेल की मांग है तथा बाज़ार में इसकी अच्छी कीमत मिलती है ।
प्रधानमंत्री के इस सराहना से न केवल बिशुनपुर प्रखंड के आदिवासी महिलाएं, बल्कि पूरा गुमला जिला गौरव महसूस कर रहा है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में महिलाओं द्वारा लेमन ग्रास की खेती करने की सराहना किये जाने के बाद रविवार (26 जुलाई, 2020) को राजसभा सांसद समीर उरांव सेरका नवागढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने लेमन ग्रास से तेल निकाल कर बिक्री कर रही महिलाओं को अंग वस्त्र एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में करगिल युद्ध में सशस्त्र बलों की वीरता की भी सराहना की।
Edited by रविकांत पारीक