कोरोना के हालात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को किया संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोनावायरस संक्रमण बढ़ने से बिगड़ते हालात को लेकर देश को संबोधित किया और कहा- देश में कोरोना की दूसरी लहर तूफान बनकर आई।
RAVI PAREEK
Tuesday April 20, 2021 , 5 min Read
"देश भर में कोरोना वायरस के केस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इसके साथ अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड कम पड़ रहे हैं और ऑक्सीजन व दवाओं की कमी हो रही है। देश में पिछले 24 घंटों में 2,59,170 नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,53,21,089 हो गई है। वहीं इस अवधि में मरने वालों की संख्या सर्वाधिक 1761 रही है।"
भारत में कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (मंगलवार) राष्ट्र को संबोधित किया। पीएमओ की ओर से रात करीब 8 बजे संबोधन के संबंध में जानकारी दी गई। पीएम के संबोधन के लिए 8:45 का समय बताया गया था।
देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा,
"जिन लोगों ने बीते दिनो में अपनो को खोया है, मैं सभी देशवासियों की तरफ़ से उनके प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। परिवार के एक सदस्य के रूप में, मैं आपके दुःख में शामिल हूं। चुनौती बड़ी है लेकिन हमें मिलकर अपने संकल्प, हौसले और तैयारी के साथ इसको पार करना है।"
पीएम मोदी ने कहा,
"इस बार कोरोना संकट में देश के अनेक हिस्से में ऑक्सीजन की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ी है। इस विषय पर तेजी से और पूरी संवेदनशीलता के साथ काम किया जा रहा है। केंद्र सरकार, राज्य सरकारें, प्राइवेट सेक्टर, सभी की पूरी कोशिश है कि हर जरूरतमंद को ऑक्सीजन मिले।"
पीएम बोले,
"ऑक्सीजन प्रॉडक्शन और सप्लाई को बढ़ाने के लिए भी कई स्तरों पर उपाय किए जा रहे हैं। राज्यों में नए ऑक्सीजन प्लांट्स हों, एक लाख नए सिलेंडर पहुंचाने हों, औद्योगिक इकाइयों में इस्तेमाल हो रही ऑक्सीजन का मेडिकल इस्तेमाल हो, ऑक्सीजन रेल हो, हर प्रयास किया जा रहा है।"
प्रधानमंत्री ने कहा,
"हमारे वैज्ञानिकों ने दिन-रात एक करके बहुत कम समय में देशवासियों के लिए वैक्सीन विकसित की हैं। आज दुनिया की सबसे सस्ती वैक्सीन भारत में है। भारत की कोल्ड चेन व्यवस्था के अनुकूल वैक्सीन हमारे पास है।"
उन्होंने आगे कहा,
"यह एक team effort है जिसके कारण हमारा भारत, दो made in India vaccines के साथ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू कर पाया। टीकाकरण के पहले चरण से ही गति के साथ ही इस बात पर जोर दिया गया कि ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों तक, जरूरतमंद लोगों तक वैक्सीन पहुंचे। दुनिया में सबसे तेजी से भारत में पहले 10 करोड़, फिर 11 करोड़ और अब 12 करोड़ वैक्सीन के डोज़ दिए गए हैं।"
पीएम ने कहा,
"कल ही वैक्सीनेशन को लेकर एक और अहम फैसला लिया गया है। एक मई के बाद से, 18 वर्ष के ऊपर के किसी भी व्यक्ति को वैक्सीनेट किया जा सकेगा। अब भारत में जो वैक्सीन बनेगी, उसका आधा हिस्सा सीधे राज्यों और अस्पतालों को भी मिलेगा।"
पीएम मोदी ने कहा,
"हम सभी का प्रयास, जीवन बचाने के लिए तो है ही, प्रयास ये भी है कि आर्थिक गतिविधियां और आजीविका, कम से कम प्रभावित हों। वैक्सीनेशन को 18 वर्ष की आयु के ऊपर के लोगों के लिए Open करने से शहरों में जो हमारी वर्कफोर्स है, उसे तेजी से वैक्सीन उपलब्ध होगी। मेरा राज्य प्रशासन से आग्रह है कि वो श्रमिकों का भरोसा जगाए रखें, उनसे आग्रह करें कि वो जहां हैं, वहीं रहें।राज्यों द्वारा दिया गया ये भरोसा उनकी बहुत मदद करेगा कि वो जिस शहर में हैं वहीं पर अगले कुछ दिनों में वैक्सीन भी लगेगी और उनका काम भी बंद नहीं होगा।"
उन्होंने कहा,
"मेरा युवा साथियों से अनुरोध है की वो अपनी सोसायटी में, मौहल्ले में, अपार्टमेंट्स में छोटी छोटी कमेटियाँ बनाकर COVID अनुशासन का पालन करवाने में मदद करे। हम ऐसा करेंगे तो सरकारों को न कंटेनमेंट ज़ोन बनाने की ज़रुरत पड़ेगी, न कर्फ़्यू लगाने की, न लॉकडाउन लगाने की। अपने बाल मित्रों से एक बात विशेष तौर पर कहना चाहता हूं। मेरे बाल मित्र, घर में ऐसा माहौल बनाएं कि बिना काम, बिना कारण घर के लोग, घर से बाहर न निकलें। आपकी जिद बहुत बड़ा परिणाम ला सकती है।"
पीएम मोदी ने कहा,
"आज की स्थिति में हमें देश को लॉकडाउन से बचाना है। मैं राज्यों से भी अनुरोध करूंगा कि वो लॉकडाउन को अंतिम विकल्प के रूप में ही इस्तेमाल करें। लॉकडाउन से बचने की भरपूर कोशिश करनी है। और माइक्रो कन्टेनमेंट जोन पर ही ध्यान केंद्रित करना है।"
आपको बता दें, कि अब से कुछ देर पहले पीएम मोदी ने वैक्सीन निर्माताओं के साथ एक बैठक की थी। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने केंद्र द्वारा टीकाकरण की नीति में बदलाव लाने के कदम का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि अब हर वयस्क को टीका लगाने और दवा-निर्माण उद्योग को आर्थिक मदद बढ़ाने का फैसला सराहनीय है। इससे वैक्सीन के निर्माण और वितरण में मदद मिलेगी। भारत की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी के मालिक पूनावाला ने इसके लिए पूरी इंडस्ट्री की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया।
गौरतलब है, कि देश में पिछले 24 घंटों में 2,59,170 नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,53,21,089 हो गई है। वहीं इस अवधि में मरने वालों की संख्या सर्वाधिक 1761 रही है। देश में अब तक कोरोना से मृत लोगों की संख्या 1,80,530 हो गई है। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 20 लाख के आंकड़े को पार कर गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में इस वक्त कोविड के एक्टिव 20,31,977 हैं। भारत में कोविड-19 के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कोरोना से मौतों का भी आंकड़ा बढ़ा है।