पंजाब के मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस को लेकर जागरुकता फैलाने के लिये लॉन्च किया गीत, बीग बी और गुरुदास मान का मिला साथ
चंडीगढ़, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर जागरुकता फैलाने के लिये मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और गायक गुरदास मान जैसी विभिन्न नामचीन हस्तियों का एक गीत लांच किया।
मुख्यमंत्री ने लोगों से आगे आकर सरकार का साथ देने का आग्रह करते हुए कहा कि पंजाब कोरोना वायरस के प्रसार को काफी हद तक काबू करने में सफल रहा है।
उन्होंने कहा कि जंग अभी खत्म नहीं हुई है। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने और सामाजिक मेलजोल से दूरी के नियमों का पालन करते रहने की अपील की।
इस गीत में पंजाब पुलिस के सहायक निरीक्षक हरजीत सिंह को दिखाया गया है, जिनका पटियाला में निहंगों के समूहों ने हाथ काट दिया था।
आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस गीत को पंजाबी संगीत निर्देशक तथा गायक बी प्राक ने गाया है।
गीत में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद, रणदीप हुड्डा और अभिनेत्री करीना कपूर, सोहा अली खान के अलावा पंजाबी मनोरंजन उद्योग की हस्तियों जैसे गिप्पी ग्रेवाल, एमी विर्क, जैज़ी बी, बिन्नू ढिल्लों, पम्मी बाई, जसबीर जस्सी, राजवीर जवंदा, रुबीना बाजवा, कुलविंदर बिल्ला और करमजीत ने योगदान दिया है।
Edited by रविकांत पारीक